इंदौर। शहर में लॉकडाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों को एक सप्ताह तक नगर निगम के चालान से मुक्ति मिलेगी. दरअसल पुलिस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर संयुक्त कार्रवाई से लोगों में खासी नाराजगी थी. इसके अलावा बीजेपी नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने भी इस पर आपत्ति जताई थी. जिसको देखते हुए इंदौर नगर निगम ने अब आगामी 1 हफ्ते तक चालानी कार्रवाई में रियायत देने का फैसला किया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि आम लोगों की मांग के मद्देनजर नगर निगम ने लोगों को 1 सप्ताह की रियायत दी है. सांसद का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना जरूरी होगा. उन्होंने बताया क्योंकि लंबे लॉकडाउन के बाद लोगों का आर्थिक पक्ष फिलहाल कमजोर है. ऐसी स्थिति में नगर निगम द्वारा लगातार की जा रही चालानी कार्रवाई से लोग नाराज थे, हालांकि अब नगर निगम द्वारा उक्त चालानी कार्रवाई में कठोरता नहीं बरती जाएगी.
वहीं फिलहाल लोगों को नियमों का उल्लंघन करने पर मौके पर ही समझाइश दी जाएगी. इसके अलावा इस अवधि में दुकानदारों के खिलाफ भी अधिक राशि वाले चालान नहीं बनाए जाएंगे. गौरतलब है दुकान खोलने के निर्धारित समय के बाद भी कई दुकानदार अपनी दुकाने खोल रहे है. ऐसी स्थिति में कई दुकानदारों के खिलाफ हजार रुपए प्रति दुकानदार के हिसाब से चालानी कार्रवाई की जा रही थी. हालांकि बीजेपी नेताओं की आपत्ति के बाद दुकानों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई में कठोरता नहीं बरती जाएगी. जिससे लोगों ने फिलहाल राहत की सांस ली है.