इंदौर। इंदौर में ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी की वारदातों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक फरियादी को ऑनलाइन तरीके से पेमेंट जमा करने की बात को लेकर कुछ लोगों ने ठगी का शिकार बनाया है. यहां शुल्क जमा करने के लिए संबंधित व्यक्ति को एक लिंक दिया गया. फरियादी ने जब इस लिंक को क्लिक किया तो अचानक से उसके खाते से हजारों रुपए कट गए. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये है पूरी घटना: अंबिका नगर में रहने वाले फरियादी मनीष ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. उनके फोन पर एक अज्ञात महिला का फोन आया. उसने बैंक का कार्ड बनने की जानकारी दी और इसे प्राप्त करने के लिए उससे शुल्क मांगा गया. शुल्क जमा करने के लिए फरियादी को एक लिंक दिया गया. जैसे ही मनीष ने लिंक पर क्लिक किया इसके बाद फरियादी के अकाउंट से 81 हजार रुपए से अधिक की राशि उसके बैंक से कट गई. इसके बाद अपने साथ हुई ठगी की जानकारी उसने पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फैक्ट्री मालिक को गोली मारने की धमकी: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद एक फैक्ट्री में पूर्व में एक नौकर काम करता था, जिसे फैक्ट्री मालिक ने किन्हीं कारणों के चलते फैक्ट्री में काम करने से मना कर दिया था. अब पूर्व में काम करने वाले उस नौकर ने फैक्ट्री में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ ही फैक्ट्री मालिक को गोली मारने की धमकी दी है. इस पूरे ही मामले में फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है.