इंदौर। शहर में धोखाधड़ी की वारदात लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में मौजूद नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने नर्सिंग कॉलेज में ही पदस्थ एक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. नर्सिंग कॉलेज में क्लर्क के पद पर पदस्थ अनुराग तिवारी नामक एक व्यक्ति के खिलाफ नर्सिंग कॉलेज में ही पढ़ने वाली छात्रा रचना जाधव ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया है.
छात्रा से 23 हजार रुपए लिए : पीड़िता ने पुलिस को शिकायत आवेदन दिया था. फरियादी ने पुलिस को बताया कि नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए उसने क्लर्क अनुराग तिवारी को 23 हजार रुपए दिए थे, लेकिन आरोपी ने एडमिशन नहीं कराया और कॉलेज में भी पैसे जमा नहीं करवाए. फरियादी ने ऑनलाइन पेमेंट किया था. पैसे मांगने पर वह लगातार पीड़िता को धमकी दे रहा था. इसी कारण उसने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने क्लर्क अनुराग तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया का इस मामले में कहना है कि मामले की जांच जारी है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार करेंगे.
छेड़छाड़ का केस दर्ज : इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. द्वारकापुरी पुलिस ने छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि युवक और युवती दोनों आपस में परिचित हैं और दोनों में काफी अच्छी बातचीत भी है, लेकिन युवक लगातार युवती को अश्लील इशारे करने के साथ ही अलग-अलग तरह से परेशान करने लग गया. कई बार युवती ने युवक को इसको लेकर समझाइश भी दी लेकिन युवक लगातार छेड़छाड़ कर रहा था. परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत द्वारकापुरी पुलिस से की. डीसीपी आरके सिंह का इस मामले में कहना है कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.