इंदौर। शहर की खजराना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. तलाशी में महिला आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है. महिला मूल रूप से देवास की रहने वाली है, और पिस्टल बेचने की फिराक में इंदौर आई थी, जिस दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई. फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही, कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.
पिस्टल बेचने की फिराक में थी महिला
खजराना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला पिस्टल बेचने की फिराक ने घूम रही है. सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने महिला सब इंस्पेक्टर ओर महिला कांस्टेबल के साथ ही दबिश देकर आरोपी महिला को पकड़ा, जो मूलतः देवास जिले की रहने वाली है, और पिस्टल बेचने की फिराक में रोबोट चौराहा पर खड़ी थी. जिस दौरान उसे पुलिस ने पकड़ा.
पहली बार पकड़ाई महिला तस्कर
अभी तक इंदौर पुलिस ने कई अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. लेकिन पहली बार इंदौर की खजराना पुलिस ने महिला आरोपी को पिस्टल की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. खजराना थाना के टीआई दिनेश वर्मा का कहना है कि फिलहाल पकड़ी गई आरोपी महिला से बारीकी से पूछताछ की जा रही है. वह किस को हथियार की सप्लाई करने आई थी, इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. आने वाले दिनों में महिला आरोपी की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.