ETV Bharat / state

इंदौर में बदमाशों के हौंसले बुलंद, एक ही रात में 5 सूने घरों में लगाई सेंध, 11 चाकुओं के साथ पकड़ाया एक आरोपी - मध्यप्रदेश न्यूज

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की 2 कॉलोनियों में सूने पड़े घरों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. दूसरी तरफ, क्राइम ब्रांच ने 11 चाकुओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Indore News
2 कॉलोनियों में सूने घरों को चोरों ने बनाया निशाना
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:51 PM IST

इंदौर एसीपी राजीव भदौरिया

इंदौर। स्थानीय एरोड्रम थाना क्षेत्र की 2 कॉलोनियों में सूने पड़े घरों में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इलाके के लोग इन वारदातों को पुलिस की सुस्ती का परिणाम बता रहे हैं. कृष्ण बाग कॉलोनी और अखंड नगर के 5 घरों को चोरों ने एक ही रात में निशाना बनाया है और लाखों रुपए का माल लेकर फरार होने में कामयाब हुए हैं.

खिड़की और रोशनदान तोड़कर मकान में घुसे: पीड़ित परिवारों ने बताया कि चोरों ने घर के पीछे बनी बैक लाइन में मौजूद खिड़की और रोशनदान को तोड़कर घरों में प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर उसी रास्ते से फरार हो गए. घर के सदस्य जब ताला खोलकर अंदर आए तो देखा कि सारा सामान चोरी हो गया. उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया है कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

11 चाकुओं के साथ आरोपी अरेस्टः इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 चाकू बरामद किए हैं. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिलायंस ग्राउंड के पास धीरज उर्फ भरत विश्वकर्मा चाकू की खेप शहर में सप्लाई करने के लिए ला रहा है. इस पर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी के दौरान पुलिस ने 11 चाकू जब्त किए हैं.

indore news
11 चाकू बरामद आरोपी अरेस्ट

Must Read:- ये भी पढ़ें...

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जः पुलिस ने धीरज उर्फ भरत विश्वकर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह इंदौर में किन लोगों को चाकू देने आया था. आरोपी की निशानदेही पर आने वाले दिनों में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर 11 चाकू बरामद किए गए हैं. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.

इंदौर एसीपी राजीव भदौरिया

इंदौर। स्थानीय एरोड्रम थाना क्षेत्र की 2 कॉलोनियों में सूने पड़े घरों में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इलाके के लोग इन वारदातों को पुलिस की सुस्ती का परिणाम बता रहे हैं. कृष्ण बाग कॉलोनी और अखंड नगर के 5 घरों को चोरों ने एक ही रात में निशाना बनाया है और लाखों रुपए का माल लेकर फरार होने में कामयाब हुए हैं.

खिड़की और रोशनदान तोड़कर मकान में घुसे: पीड़ित परिवारों ने बताया कि चोरों ने घर के पीछे बनी बैक लाइन में मौजूद खिड़की और रोशनदान को तोड़कर घरों में प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर उसी रास्ते से फरार हो गए. घर के सदस्य जब ताला खोलकर अंदर आए तो देखा कि सारा सामान चोरी हो गया. उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया है कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

11 चाकुओं के साथ आरोपी अरेस्टः इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 चाकू बरामद किए हैं. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिलायंस ग्राउंड के पास धीरज उर्फ भरत विश्वकर्मा चाकू की खेप शहर में सप्लाई करने के लिए ला रहा है. इस पर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी के दौरान पुलिस ने 11 चाकू जब्त किए हैं.

indore news
11 चाकू बरामद आरोपी अरेस्ट

Must Read:- ये भी पढ़ें...

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जः पुलिस ने धीरज उर्फ भरत विश्वकर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह इंदौर में किन लोगों को चाकू देने आया था. आरोपी की निशानदेही पर आने वाले दिनों में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर 11 चाकू बरामद किए गए हैं. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.