इंदौर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की वारदात सामने आ रही थी. इसी कड़ी में कनाडिया पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 20 से अधिक लूटे हुए मोबाइल बरामद किए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार कनाडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक फरियादी से बुलेट पर सवार युवकों ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फरियादी ने बुलेट का नंबर देख लिया था और उसी के आधार पर उसने पूरे मामले की शिकायत कनाडिया पुलिस को की थी.
बाइक नंबर के आधार पर जांच शुरूः कनाडिया पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर जांच शुरू की, तो जानकारी लगी कि भूरी टेकरी में रहने वाले रोहित ने इस तरह से वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर उसके ही एक अन्य मित्र करण को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला है. साथ ही पकड़ा गया आरोपी की निशानदेही पर 2 अन्य युवकों को भी चिन्हित किया गया. जिसमें से एक युवक को पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 20 लुटे हुए मोबाइल जब्त किए हैं.
शौक पूरा करने के लिए करते थे लूटः वहीं पकड़े गए आरोपियों पर कई थानों में पहले भी कई अपराध दर्ज है. साथ ही पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि वह अपने शौक को पूरा करने के लिए मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. साथ ही तीनों आरोपी नशा करने के भी आदी हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अलग-अलग तरह का नशा करने के लिए ही वह इस तरह से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
3 आरोपियों को किया गिरफ्तारः इस मामले पर थाना प्रभारी जगदीश जामरे ने कहा कि मोबाइल लूट की वारदात के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से अन्य मोबाइल लूट की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है. वहीं, इनके एक और साथी की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.