ETV Bharat / state

इंदौर में मतदान के दौरान बीजेपी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, 2 लोग घायल - एक दूसरे पर गंभीर आरोप

इंदौर के महू में मतदान के दौरान बीजेपी व कांग्रेस समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया. घायल 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों दलों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है.

Fight between BJP and Congress workers
बीजेपी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 3:10 PM IST

इंदौर में मतदान के दौरान बीजेपी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

इंदौर। मध्य प्रदेश की चर्चित विधानसभा सीट महू में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता अपने मतों का उपयोग करने के लिए लाइनों में लग गए. इस दौरान इस सीट पर कई जगहों पर विवाद हुए. महू के मांगलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए. भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर ने विवाद को लेकर कहा कि मांगलिया क्षेत्र में विरोधी पक्ष के लोगों ने जनपद उपाध्यक्ष के छोटे भाई और भाजपा कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया.

एक-दूसरे पर गंभीर आरोप : उषा ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कृत्य करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, विवाद को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया. जिसके बाद विवाद की स्थिति निर्मित हुई. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं को डरा रहे थे. जिसके बाद विवाद हुआ. विवाद की सूचना लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा रहा है. विवाद में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर की विधानसभा सीट 1 पर भी विवाद : इधर, इंदौर के क्षेत्र क्रमांक एक के कंडीलपुरा चौराहे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपा शंकर शुक्ला अपनी ओपन जीप पर कांग्रेस का झंडा बांधकर क्षेत्र में घूम रहे थे. जब इसकी जानकारी पूर्व बीजेपी पार्षद मनोज मिश्रा को लगी तो वह गाड़ी के सामने आकर खड़े हो गए. इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई. इसकी जानकारी कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान भाजपा के पूर्व पार्षद मनोज मिश्रा और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला का कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां को फाड़ रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं. जिससे क्षेत्र का मतदाता में भय का माहौल है.

इंदौर की विधानसभा सीट 1 पर भी विवाद

इंदौर में मतदान के दौरान बीजेपी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

इंदौर। मध्य प्रदेश की चर्चित विधानसभा सीट महू में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता अपने मतों का उपयोग करने के लिए लाइनों में लग गए. इस दौरान इस सीट पर कई जगहों पर विवाद हुए. महू के मांगलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए. भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर ने विवाद को लेकर कहा कि मांगलिया क्षेत्र में विरोधी पक्ष के लोगों ने जनपद उपाध्यक्ष के छोटे भाई और भाजपा कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया.

एक-दूसरे पर गंभीर आरोप : उषा ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कृत्य करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, विवाद को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया. जिसके बाद विवाद की स्थिति निर्मित हुई. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं को डरा रहे थे. जिसके बाद विवाद हुआ. विवाद की सूचना लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा रहा है. विवाद में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर की विधानसभा सीट 1 पर भी विवाद : इधर, इंदौर के क्षेत्र क्रमांक एक के कंडीलपुरा चौराहे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपा शंकर शुक्ला अपनी ओपन जीप पर कांग्रेस का झंडा बांधकर क्षेत्र में घूम रहे थे. जब इसकी जानकारी पूर्व बीजेपी पार्षद मनोज मिश्रा को लगी तो वह गाड़ी के सामने आकर खड़े हो गए. इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई. इसकी जानकारी कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान भाजपा के पूर्व पार्षद मनोज मिश्रा और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला का कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां को फाड़ रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं. जिससे क्षेत्र का मतदाता में भय का माहौल है.

इंदौर की विधानसभा सीट 1 पर भी विवाद
Last Updated : Nov 17, 2023, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.