राजगढ़: राजगढ़ में नए साल पर 01 जनवरी 2025 रक्तदान शिविर लगेगा. इसके आयोजक राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा और समाजसेवी नितेश गुप्ता हैं. इस रक्तदान शिविर की चर्चा जोरों पर है, क्योंकि इसमें भाग लेने की अपील बॉलीवुड एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद कर रहे हैं. सोनू सूद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा की इस पहल को सार्थक बता रहे हैं.
खिलचीपुर पुलिस थाने में लगेगा रक्तदान शिविर
बता दें राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना परिसर में एक जनवरी 2025 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में लोगों से रक्तदान करने के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपील कर रहे हैं. वीडियो में फिल्म एक्टर सोनू सूद कह रहे हैं "रक्तदान महादान है और ये किसी की भी जिंदगी को बचा सकता है. राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा के प्रयासों से आपका एक छोटा सा कदम किसी के लिए उम्मीद की नई किरण बन सकता है, एक जनवरी 2025 को खिलचीपुर थाना परिसर में रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर इस पुण्य काम में अपना योगदान दीजिए, रक्तदान कीजिए और लोगों का जीवन बचाएं."
- गजब! 67 की उम्र में युवाओं वाला जज्बा, रक्तदान में लगाया शतक, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
- 75 वर्षीय महिला के बर्थडे पर नाती-पोते सहित पूरे परिवार ने किया ब्लड डोनेट
राजगढ़ पुलिस की पहल, सभी कर रहे सराहना
राजगढ़ पुलिस के पीआरओ जितेन्द्र अजनारे ने बताया "एक जनवरी 2025 की सुबह 10:30 बजे से ये रक्तदान शिविर शुरू होगा." वहीं, राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा का कहना है "ये एक छोटा सा प्रयास है पुलिस की तरफ से. ऐसे आयोजन से पुलिस बताना चाहती है कि वे इतनी व्यस्तता के बाद भी सामाजिक कार्य का आयोजन करवा सकते हैं, इसलिए लोगों को अपने के अलावा समाज के बारे में भी सोचना चाहए."