ETV Bharat / state

Indore News: बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटी चेन, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - अन्नपूर्णा थाना

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश महिला के गले से चेन लूट कर फरार हो गए. ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. वहीं, दूसरी ओर लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore News
बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटी चेन
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 5:50 PM IST

इंदौर में क्राइम बेलगाम

इंदौर। जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सोमवार को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन लेकर फरार हो गए. फिलहाल पूरी घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और उसी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी गई है. जानकारी के अनुसार अन्नपुर्णा क्षेत्र में महिला किसी काम से अकेली पैदल जा रही थी. इस दौरान एक बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन खींच कर भाग निकले. महिला ने शोर मचाया और उनका पीछा भी किया लेकिन वह तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों के फुटेज हाथ लगे हैं, जिसमें बदमाश साफ नजर आ रहे हैं. इसके आधार पर पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है और जल्द ही पकड़ने की बात कह रही है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरूः इस मामले में डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश महिला के गले से चेन को लूट कर फरार हो गए हैं. इसकी जांच चल रही है और जल्द से जल्द अपराधी पकड़ लिए जाएंगे. डीसीपी ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.

धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला: वहीं, दूसरी ओर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले रमेश सिंह चौहान की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को लेकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है. साथ ही आरएसएस के खिलाफ गलत जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है जिससे धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ ही एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

पुलिस ने शिकायत के आधार पर सन्नू माइकल नाम के व्यक्ति के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में यह मामला सामने आया है. इसमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंदौर में क्राइम बेलगाम

इंदौर। जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सोमवार को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन लेकर फरार हो गए. फिलहाल पूरी घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और उसी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी गई है. जानकारी के अनुसार अन्नपुर्णा क्षेत्र में महिला किसी काम से अकेली पैदल जा रही थी. इस दौरान एक बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन खींच कर भाग निकले. महिला ने शोर मचाया और उनका पीछा भी किया लेकिन वह तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों के फुटेज हाथ लगे हैं, जिसमें बदमाश साफ नजर आ रहे हैं. इसके आधार पर पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है और जल्द ही पकड़ने की बात कह रही है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरूः इस मामले में डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश महिला के गले से चेन को लूट कर फरार हो गए हैं. इसकी जांच चल रही है और जल्द से जल्द अपराधी पकड़ लिए जाएंगे. डीसीपी ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.

धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला: वहीं, दूसरी ओर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले रमेश सिंह चौहान की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को लेकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है. साथ ही आरएसएस के खिलाफ गलत जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है जिससे धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ ही एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

पुलिस ने शिकायत के आधार पर सन्नू माइकल नाम के व्यक्ति के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में यह मामला सामने आया है. इसमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.