इंदौर। इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिंसी में सड़क हादसा हो गया. जिंसी क्षेत्र में रहने वाला एक 5 साल का बच्चा स्कूल से लौटने के बाद अपने पिता के पास चॉकलेट लेने के लिए गया था. वह जब पिता से चॉकलेट लेकर घर की ओर लौट रहा था तो नगर निगम के टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा बच्चे के घर की कुछ ही दूरी पर हुआ.
थाने के बाहर हंगामा : हादसा होते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और टैंकर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही पुलिस पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर थाने पर भी हंगामा किया. चूंकि घटनाक्रम अतिसंवेदनशील क्षेत्र में था, इसलिए देखते ही देखते बड़ी संख्या में रहवासी वहां पर जुट गए. जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो करीब 5 थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा.
Road Accident Indore : खड़े ट्रक में जा घुसी आइसर, हादसे में ड्राइवर की मौत
टैंकर चालक ने कई वाहनों में मारी टक्कर : हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टैंकर चालक हादसे के बाद भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान उसने कई वाहन चालकों को भी टक्कर मारी. इसी दौरान मल्हारगंज थाने पर ही पदस्थ प्रीति सोलंकी वारंट तामील कर थाने लौट रही थीं तो टैंकर चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि वह बाल-बाल बची और उन्होंने भी पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की.
(Tanker hit 5 years old boy) ( Road accident indore)