इंदौर। जिले में मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं रखने पर लगातार स्पॉट फाइन की कार्रवाई जारी है. रविवार को अनाधिकृत रूप से संस्थान और दुकान खोलने पर भी नगर निगम ने कार्रवाई की है. लगभग 20 लोगों पर रविवार के दिन अपनी दुकानें खोलने पर यह स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई.
![Indore Municipal Corporation takes action to open shops on holiday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7619936_349_7619936_1592192619394.png)
इंदौर में रविवार को नगर निगम ने बिना अनुमति अपनी दुकान और संस्थान खोलने पर 20 लोगों के विरुद्ध स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है. दरअसल इंदौर कलेक्टर ने रविवार के दिन समस्त दुकान और कार्यालय बंद रखने के निर्देश दिए थे. अवकाश के दिन भी दुकान खोलने पर 20 संस्थानों के ऊपर प्रति दुकान 1000 रुपए का स्पॉट फाइन किया गया है. वहीं नगर निगम के द्वारा मास्क नहीं पहनकर घूमने वालों पर भी कार्रवाई की गई है. इंदौर में रविवार को कुल 467 लोगों के विरुद्ध चेहरे पर मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई की गई, वहीं 76 लोगों के विरुद्ध सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर स्पॉट फाइन किए गए.
इंदौर में रविवार के दिन सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है, वहीं नगर निगम कर्मचारियों और अधिकारियों को स्पॉट फाइन करने के निर्देश निगमायुक्त ने दिए हैं. जिसके बाद सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. साथ ही जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर प्रशासन की कार्रवाई भी हो रही है.