इंदौर। इंदौर में कोरोना वायरस से जारी जंग में जहां एक ओर प्रशासनिक अमला स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस संक्रमण पर लगाम लगाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, वहीं नगर निगम भी शहर के तमाम इलाकों को सेनिटाइज करने के साथ ही समाज के गरीब और निम्न वर्ग के लोगों तक जरूरत का हर सामान पहुंचाने की कवायद में जुटा हुआ है.
इंदौर समेत पूरे देश में पिछले एक महीने से लॉकडाउन है, जिसके कारण शहर के कई परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी की समस्या भी खड़ी हो गई थी. ये परेशानी से समाज का निम्न वर्ग न जूझे इसलिए नगर निगम मुफ्त राशन के पैकेट मुहैया करा रहा है. जिसके तहत नगर निगम अभी तक शहर में 3 लाख 80 हजार से ज्यादा राशन के पैकेट बांट करा चुका है. और अब भी ये मुहिम चालू है.
इंदौर नगर निगम ने पहले वार्ड स्तर पर निम्न आय वर्ग के लोगों तक राशन मुहैया करने की सुविधा शुरू की थी. लेकिन कंट्रोल रूम और जोनल स्तर पर आ रही मांगों को देखते हुए निगम ने हर स्तर पर राशन पैकेट को बांटना शुरू किया. जिसके बाद इस व्यवस्था को जनप्रतिनिधियों की मांगों के अनुरूप भी क्रियान्वित किया जाने लगा है.नगर निगम द्वारा तैयार किए गए खाने के पैकेट भी रोजाना 40 से 50 हजार लोगों को बांटे जा रहे हैं. नगर निगम अब तक 11 लाख तैयार खाने के पैकेट शहर में वितरित कर चुका है.