इंदौर। स्वच्छता का चौका लगाने वाला इंदौर शहर इस बार स्वच्छता का पंच लगाने की तैयारी में जुटा हुआ है. स्वच्छता अभियान में हर बार इंदौर नगर निगम स्वच्छता सॉन्ग के जरिए नया जोश भरने का काम करता है. एक बार फिर नगर निगम ने स्वच्छता का नया गीत लॉन्च किया है. इस गीत को बॉलीवुड सिंगर शान ने अपनी आवाज दी है. हालांकि गीत में गांधी प्रतिमा की सफाई भी नगर निगम नहीं कर पाया और प्रतिमा दिखा दी गयी है. इसे लेकर अब आपत्तियां भी जताई जा रही हैं.
इंदौर नगर निगम के द्वारा नए गीत को लॉन्च किया गया है. जिसे की बॉलीवुड सिंगर शान ने गाया है. स्वच्छता का ये गीत शहर में घरों से कचरा लेने वाली कचरा गाड़ियों में बजने भी लगेगा. इस गीत को लेकर इंदौर निगम आयुक्त ने बताया कि शान का गाना हर बार इंदौरियों के लिए ऊर्जा का काम करता है. इस बार भी इंदौर की उपलब्धियों के साथ लोगों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए शान ने ये गाना गाया है. इसके साथ इंदौर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने और अन्य प्लास्टिक को भी नियंत्रण में लाने के लिए नगर निगम ने आईपीएल की तर्ज पर पीपीएल का आगाज किया है. प्लास्टिक प्रीमियर लीग के जरिए नगर निगम शहर वासियों को जागरूक करेगा. साथ ही 19 वाहनों के जरिए शहर के सभी घरों से प्लास्टिक वेस्ट कलेक्ट कर उसका निपटान भी करवाएगा. आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर शुरू किए गए इस अभियान में नगर निगम ने संजय जगदाले, सुशील दोषी और जगत की हस्तियों को अपने साथ जोड़ा है.
हालांकि नगर निगम के द्वारा हर बार की तरह इस बार भी शान के गाने के लिए खर्च की गई राशि के सवाल पर चुप्पी साध ली गई और उसे टाल दिया गया. निगम पर लगातार ही आरोप लगते हैं कि बॉलीवुड के सिंगर पर निगम लाखों रुपए खर्च कर ये गाना तैयार करवाता है.