इंदौर। कोरोना माहमारी के बीच ऑक्सीजन की किल्लत पूरे प्रदेश में है. वहीं मरीजों को अस्पताल में जगह भी नही मिल रही है. गुरुवार को जिले के देपालपुर के गौतमपुरा शासकीय अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म हो गई, जिसकी सूचना देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक विशाल पटेल को दी. रात में विधायक ने कहा सुबह में कुछ व्यवस्था करता हूं. सुबह वे खुद ही ऑक्सीजन मशीन लेकर गौतमपुरा के सरकारी अस्पताल में पहुंच गए.
- PHC में बदहाली, विधायक ने दी ऑक्सीजन मशीन
दरअसल गौतमपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से कई सुविधाओं से वंचित है. यहां डॉक्टरों की कमी, कोरोना की जांच न होना, प्रसूति वाली महिलाओं के लिए महिला डॉक्टर का न होना, मरीजों के उपचार के लिए बेड की कमी के साथ ऑक्सीजन संकट भी है.
मुकाती परिवार जरूरतमंदों की करता है मदद, बेटे का अस्पताल में मनाते हैं जन्मदिन
वहीं विधायक विशाल पटेल ने डॉक्टरों की कमी और रोजाना जांच की सुविधा के लिए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और कलेक्टर से बात करके इनका भी समाधान करने को कहा. साथ ही विधायक पटेल ने क्षेत्र की जनता को संदेश देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को किसी भी कोरोना संबंधी अस्पताल में जगह, इंजेक्शन, ऑक्सीजन या और भी किसी तरह की आवश्यकता हो तो वह मुझे तुरंत सूचना दे. मैं उनके लिए हर सम्भव मदद के लिए 24 घंटे तैयार हूं.