इंदौर। मध्यप्रदेश में कड़ा कानून बनने के बाद भी शहर में लव जिहाद के मामले नहीं थम रहे हैं. फिर एक मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र में सामने आया. परिजन सुबह जागे तो देखा कि लडकी घर से लापता है. इसके बाद उसे परिजनों ने आसपास तलाशा लेकिन वह नही मिली. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत बजरंग दल कार्यकर्ताओं से की. बजरंग दल के लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत की. साथ ही पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
बजरंग दल का आरोप : बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में रहने वाले तीन से चार युवक नाबालिगों से नाम बदलकर और हाथों में कलावा और तिलक लगाकर हिंदू नाम से मिलते हैं. इसके बाद युवती को परिजनों के खिलाफ भड़काकर फंसाते हैं. फिर उन्हें बरगलाकर अपने साथ लेकर चले जाते हैं. पुलिस ने बजरंग दल व परिजनों की शिकायत पर 4 से 5 मोबाइल नंबर के आधार पर युवती की तलाश शुरू कर दी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
हिंदू युवतियों को बरगलाने का आरोप : बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द संबंधित युवकों तक पहुंचे और उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाए. बजरंग दल के तपन गुज्जर का कहना है कि ऐसी घटनााओं को सहन नहीं किया जाएगा. वहीं पुलिस जांच अधिकारी बीएस कुमरावत का कहना है कि युवती की तलाश की जा रही है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पुलिस को बताया कि कुछ युवक अलग-अलग नाम से हिंदू युवती से दोस्ती करते हैं. इसके बाद भगाकर ले जाते हैं.