इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर की यूएसपी को बरकरार रखने के लिए अब खुद इंदौर नगर निगम समेत मेयर को मोर्चा संभालना पड़ रहा है. बुधवार को स्वच्छता देखने निकले महापौर के सामने जब एक व्यक्ति ने सड़क पर थूका, तो महापौर को मौके पर ही थूकने वाले का चालान कराना पड़ा.
महापौर ने लगाया फाइन: दरअसल, चुनाव खत्म होते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अब एक बार फिर शहर की साफ सफाई पर फोकस कर दिया है. अधिकारियों के साथ वार्ड 69 में साफ सफाई देखने पहुंचे महापौर पुष्यमित्र भार्गव के सामने ही एक व्यक्ति ने सड़क पर थूक दिया. इसके बाद महापौर ने तत्काल आपत्ति लेते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं थूकने पर ₹100 का चालान किया. इसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सांठा बाजार में शीतल वस्त्रलाय के द्वारा की गई गंदगी को देख कर उन्हें फोन लगा कर समझाइश दी और आगे से गलती करने पर स्पॉट फाइन लगाने की चेतावनी भी दी.
स्वच्छता की अपील: गौरतलब है हाल ही में महापौर पुष्यमित्र भार्गव दुबई प्रवास पर थे. जहां उन्हें एहसास हुआ कि इंदौर का नाम स्वच्छता के कारण दुबई नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है. लिहाजा उन्होंने पूरी तरह से शहर की सभ्यता बनाए रखने के लिए सभी से आह्वान किया है. उन्होंने कहा अगर स्वच्छता कार्य में कोई लापरवाही करता है, तो वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने शहरवासियों के साथ ही दुकानदारों से अपील की है कि वह इंदौर के स्वच्छता अभियान में सहयोग करें. अपने घर व संस्थान से निकलने वाले कचरे को डस्टबीन में ही रखें व निर्धारित कचरा संग्रहण वाहन में ही कचरा दें.
महापौर ने दिए दिशा निर्देश: महापौर द्वारा निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां-वहां कचरा फेंकने व गंदगी फैलाने वालों को सर्वप्रथम समझाइश दें. उसके बाद भी अगर यहां-वहां कचरा फेंकते पाये जाते हैं, तो उन पर चालानी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये. महापौर द्वारा सभी सीएसआई व दरोगा को निर्देशित किया कि झोन/वार्ड क्षेत्र में सफाई कार्य का लगातार निरीक्षण करें. जहां पर किसी भी तरह का कचरा व गंदगी सड़क व खुले स्थान पर मिले तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करें. सड़क किनारे धुल व मिटटी को हटाने में संलग्न स्वीपिंग मशीन के सफाई कार्य की मॉनिटरिंग करें. साथ ही महापौर द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन अपने निर्धारित रूट व समय पर पहुंचे. इसके लिये भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए.
यहां पढ़ें... |
अनुपस्थित कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई: महापौर भार्गव द्वारा सफाई कार्य में संलग्न सफाई मित्रों व कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि कर्मचारी समय पर कार्य स्थल पर उपस्थित होकर, उपस्थिति दर्ज करें. प्रतिदिन बनाई जाने वाले उपस्थिति शीट की मॉनिटरिंग करें. अगर कोई कर्मचारी उपस्थिति दर्ज कराने के पश्चात कार्य स्थल से अनुपस्थित रहता है, तो उस पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये. महापौर द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को निर्देशित किया कि झोन/वार्ड क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान व उसके आस-पास की दुकान-गुमटीयों द्वारा कचरा फैलाने पर सर्वप्रथम 1 सप्ताह तक समझाईश दें. उसके पश्चात भी कचरा फैलाते हैं, तो कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं.