इंदौर। महापौर मालिनी गौड़ और नगर निगम के एमआईसी मेंबरों ने कमलनाथ सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया है. महापौर ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंदौर नगर निगम में नियुक्त अधिकारियों पर जानबूझकर कई कामों के लिए दबाव बनाया जा रहा है और उनकी राशि नहीं दी जा रही है.
मालिनी गौड़ ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इंदौर नगर निगम को जानबूझकर विकास कार्यों के लिए दी जाने वाली राशि नहीं दी जा रही है. अधिकारियों पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा जानबूझकर अतिक्रमण हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. वहीं नगर निगम में प्रोटोकॉल का भी लगातार उल्लंघन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जानबूझकर नगर निगम के कार्यक्रमों के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं कई कार्यक्रम ऐसे हैं जिसमें आयोजन कर्ता तो नगर निगम है लेकिन उसमें महापौर को भी नहीं बुलाया जा रहा है.वहीं नगर निगम के परिषद सदस्यों ने भी आरोप लगाया कि अब निगम में अधिकारियों के द्वारा उनकी बात भी नहीं सुनी जा रही है. वहीं महापौर ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष को भी मामले की शिकायत की है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर निगम में बैठे बीजेपी पार्षद और महापौर की बातों को नहीं सुना गया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.