इंदौर। शराब कारोबारियों के गुर्गों ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. फिलहाल पूरे ही घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. वहीं, घायल युवकों का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वीडियो के आधार पर इंदौर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर देवास पुलिस को सूचना दे दी है. देवास पुलिस पूरे मामले में आगे किस तरह की कार्रवाई करती है यह देखने लायक रहेगा.
9 लोगों के खिलाफ केस: पूरा मामला देवास क्षेत्र का बताया जा रहा है. देवास क्षेत्र में शराब कारोबारियों के कुछ लोगों ने 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से एक युवक को जमीन पर डंडों से पीटा जा रहा है. पुलिस ने इस पूरे मामले में वीडियो के आधार पर 9 लोगों के नाम केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है और जल्दी पकड़ने की बात कही है. लेकिन प्रारंभिक तौर पर पुलिस इस पूरे मामले पर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रही है और जांच की बात कर रही है.
भाजपा नेता से जुड़ा है मामला: जानकारी के अनुसार, मामला देवास जिले के किसी बीजेपी नेता से जुड़ा हुआ था जिसके चलते देवास पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद जिस व्यक्ति की लोगों ने पिटाई की उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लाया गया जहां पर परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी इंदौर पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ रोज नामचे में रिपोर्ट डाल कर पूरे मामले की सूचना देवास पुलिस को दे दी है. अब इस पूरे मामले में आगे देवास पुलिस कार्रवाई करेगी.
देवास पुलिस करेगी जांच: इंदौर डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि ''एक देवास निवासी एक युवक घायल अवस्था में इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल आया था. उसके साथ शराब कारोबारियों ने मारपीट की है. मामले में 9 लोगों के किलाफ प्रकरण दर्ज कर देवास पुलिस को सूचना दे दी गई है. देवास पुलि मामले की जांच करेगी.''