इंदौर। राउ थाना क्षेत्र से एक युवक अचानक गायब हुआ था. (indore kidnapping case) जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में अपहरण सहित गुमशुदगी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी. पुलिस ने इस मामले में काफी प्रयास करने के बाद युवक को तलाशा और मुंबई से लेकर पहुंची इस दौरान युवक ने कई खुलासे किए और उसी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
मोबाइल लोकेशन से मिला युवक: पूरा मामला इंदौर के राउ थाना क्षेत्र का है. राउ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवक विपिन अचानक से गायब हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस विभिन्न तरह से युवक की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने युवक को महाराष्ट्र से खोज निकाला. जानकारी ली तो उसने बताया कि वह शेयर ट्रेंडिंग का काम करता था. जिसके चलते ही उसने अपने कुछ दोस्तों से लाखों रुपए उधार ले लिया था. दोस्त लोग उसे परेशान कर रहे थे.
प्रेमिका से मिलने की चाहत, युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पहुंचा हवालात
तानों से परेशान था युवक: माता-पिता को उसके शेयर ट्रेंडिंग से संबंधित व्यापार की जानकारी नहीं थी. युवक का पूरा परिवार भोपाल में रहता है. युवक विपिन को पढ़ाई के लिए इंदौर पहुंचाया था, लेकिन वह पढ़ाई के साथ-साथ शेयर ट्रेडिंग का भी काम काज करने लगा. दोस्तों से उधार लेने के कारण उसने परिजनों को भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी. परिजनों की डाट और दोस्तों की लगातार मिल रहे तानों से परेशान होकर उसने अपने खुद के अपहरण की योजना बनाई और गायब हो गया. फिलहाल पुलिस ने काफी प्रयास करने के बाद खोज निकाला और पूरे ही मामले में उसके बयानों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.