इंदौर। गृहमंत्री अमित शाह के इंदौर में बूथ मैनेजमेंट कार्यक्रम के समानांतर आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम में एक साथ शामिल होंगे. दरअसल इंदौर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला द्वारा श्रावण माह में विभिन्न भागों में रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस क्रम में पहली बार खुद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह स्थानीय बाणेश्वरी कुंड में आयोजित होने जा रहे रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा; इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिग्विजय सिंह शनिवार शाम ही इंदौर पहुंचे हैं. जबकि कमलनाथ आज करीब 9:45 बजे इंदौर पहुंचेंगे. जहां से वे करीब 10:00 बजे संजय शुक्ला के रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ तमाम कांग्रेसी नेता एवं विधायक मौजूद रहेंगे. रुद्राभिषेक कार्यक्रम के बाद कमलनाथ होटल रेडिसन में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.
आदिवासी युवाओं से रूबरू: कमलनाथ और दिग्विजय 11:00 बजे वे इंदौर के नक्षत्र गार्डन में आयोजित महिला कांग्रेस के सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान कार्यकर्ता और नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ मैनेजमेंट और पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे. दोपहर 12:00 बजे कमलनाथ इंदौर में ही ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित आदिवासी युवा महापंचायत में शामिल होंगे. इस दौरान कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अंचल के आदिवासी युवाओं से रूबरू होंगे एवं आगामी चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.
धार्मिक आयोजनों पर कांग्रेस का फोकस: गौरतलब है इस बार कांग्रेस भी चुनाव के पूर्व धार्मिक आयोजनों पर फोकस कर रही है. देश के तमाम संत महंतों के प्रवचन और आयोजनों के अलावा श्रावण मास में कांग्रेस और श्रद्धालुओं के साथ रुद्राभिषेक करने जा रही है. जाहिर है पार्टी की कोशिश है कि इस बार वह भाजपा के हिंदू कार्ड को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. लिहाजा भाजपा द्वारा आयोजित किए जाने वाले धार्मिक आयोजनों की तुलना में कांग्रेस अब लगातार ज्यादा और बड़े धार्मिक आयोजनों पर फोकस किए हुए है.