इंदौर। स्वच्छता में पांचवी बार नंबर वन बनने के लिए इंदौर शहर ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इसी के तहत शहर की बैकलाइन को भी संवारने और सजाने का काम किया जा रहा है. जिन बैकलाइन में किसी समय गंदगी का आलम था, अब वहां बैडमिंटन खेला जा रहा है. वहां स्थानीय लोग निगम अधिकारियों के साथ बैठकर चाय पार्टी कर रहे हैं. आने वाले समय में केंद्रीय दल स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इंदौर आने वाला है. उसके पहले इस तरह की तस्वीरें इंदौर को पांचवीं बार स्वच्छता में नंबर वन बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
बैकलाइन को संवारने का किया जा रहा काम
दरअसल इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत बैकलाइन को संवारने का काम किया जा रहा है. शहर के सभी बैकलाइन को साफ कर वहां बच्चों के खेलने के लिए जगह तैयार की जा रही है. इसे आदर्श बैकलाइन भी नाम दिया गया है.
बैकलाइन में किसी समय रहवासियों द्वारा गंदगी फेंकी जाती थी. कोई भी व्यक्ति बैकलाइन में गंदगी और बदबू के कारण अंदर नहीं जा पाता था. अब उसी स्थान को निगम की टीम ने साफ सफाई करके उसे बैडमिंटन कोर्ट बना दिया है.
जल्द ही आने वाला है स्वच्छता सर्वेक्षण का केंद्रीय दल
बता दें कि इंदौर में फरवरी माह में ही स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर केंद्रीय दल आने वाला है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंदौर ने स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर वन बनने के लिए अपनी पूरी तैयारियों कर ली है. स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सभी अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश निगमायुक्त ने दे दिए है. इंदौर नगर निगम लगातार चार बार से शहर को स्वच्छता में नंबर वन है, लेकिन पांचवीं बार के लिए उसके सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं.