ETV Bharat / state

Doctor hanuman ji: इस मंदिर में हनुमान जी बने डॉक्टर, आई फ्लू के प्रकोप से बचने अनोखा प्रयास, अस्पताल में दान होगी दवाइयां

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 10:53 PM IST

देश में इन दिनों सबसे ज्यादा आई फ्लू फैला है. इसके साथ ही बारिश में होने वाली कई बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं. इन बीमारियों को देखते हुए इंदौर के वीर बगीची स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी को डॉक्टर बनाया गया है.

Doctor hanuman ji
डॉक्टर हनुमान जी
इस मंदिर में हनुमान जी बने डॉक्टर

इंदौर। देश में तरह-तरह की बीमारियों के निवारण की धार्मिक मान्यताएं आज भी मौजूद है. यही वजह है कि इंदौर में वीर बगीची स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को डॉक्टर बनाया गया है. इतना ही नहीं मंदिर में चारों तरफ आंखों की दवाइयों के अलावा वर्षा जनित बीमारियों में उपयोग होने वाली डॉक्टर द्वारा लिखी गई करीब डेढ़ लाख की दवाइयां भी मंदिर में अर्पित की गई है. यहां भक्तों द्वारा प्रार्थना की जा रही है कि देशभर में वर्षा जनित बीमारियां और खासकर आई फ्लू के इलाज में जो दवाइयां मंदिर से वितरित होंगी, उनसे गरीब और जरूरतमंदों के रोगों का निवारण हो सकेगा.

Doctor hanuman ji
दवाइयों से सजा मंदिर

हनुमान जी को बनाया डॉक्टर: दरअसल, देश के विभिन्न इलाकों के अलावा इंदौर में भी इन दिनों आंखों के कई मरीज आई फ्लू के संक्रमण से जूझ रहे हैं. इसके अलावा वर्षा जनित बीमारियां भी लगातार फैल रही है. वहीं शुगर और अन्य जरूरी बीमारियों में भी लगातार इजाफा हुआ है. लिहाजा मंदिर के पुजारियों और संतों की इच्छा के मुताबिक पहली बार इन बीमारियों के निवारण के लिए मंदिर में हनुमान जी को ही डॉक्टर बनाया गया है. जिन्हें बाकायदा सफेद एप्रन पहनाया गया है. इसके अलावा उनके गले में माला के साथ स्टैथोस्कोप भी बनाया गया है. इसके अलावा हनुमान मंदिर परिसर का करीब डेढ़ लाख रुपए की दवाइयों से अद्भुत श्रंगार किया गया है. नतीजतन दवाइयों और अस्पताल के थीम पर सजे हनुमान जी की प्रतिमा को निहारने सैकड़ों की संख्या में भक्त भी मंदिर पहुंच रहे हैं.

Doctor hanuman ji
दवाइयों से हनुमान जी बने डॉक्टर

यहां पढ़ें...

Doctor hanuman ji
मंदिर में दवाइयों से सजावट

दवाइयां अस्पताल में होगी वितरित: मंदिर प्रबंधन का कहना है कि "इन दवाओं को जरूरत मंद लोगों के लिए MY अस्पताल को प्रदान की जाएगी. देश में संभवत: वीर बगीची पहला मंदिर है, जहां पहली बार दवाइयों से किसी मंदिर को शृंगारिक किया गया है. मंदिर प्रबंधन के अनुसार दवाइयों के थीम पर श्रंगारित मंदिर को 21 कलाकारों की टीम ने यह अद्भुत आकार दिया है. इसे सजाने में कलाकारों को करीब 5 घंटे का समय लगा है. सजावट में आई फ्लू की ड्रॉप्स, ब्लड प्रेशर, कफ सिरप, सहित बच्चों के सर्दी खांसी में उपयोग आने वाले दवाइयों के उपयोग के साथ स्वयं हनुमान जी को डॉक्टर की ड्रेस में सजाया गया है. मंदिर मेंं प्रार्थना की जा रही है कि जो दवाइयां मंदिर से माय अस्पताल को वितरित की जाएगी. उनके माध्यम से भक्तों का कष्ट दूर जो सके. मंदिर के पुजारी ललित द्विवेदी ने बताया विभिन्न बीमारियों से जूझने वाले मरीजों को प्राचीन आलीजा सरकार हनुमान जी की दवाइयों का असर और जल्दी होगा."

इस मंदिर में हनुमान जी बने डॉक्टर

इंदौर। देश में तरह-तरह की बीमारियों के निवारण की धार्मिक मान्यताएं आज भी मौजूद है. यही वजह है कि इंदौर में वीर बगीची स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को डॉक्टर बनाया गया है. इतना ही नहीं मंदिर में चारों तरफ आंखों की दवाइयों के अलावा वर्षा जनित बीमारियों में उपयोग होने वाली डॉक्टर द्वारा लिखी गई करीब डेढ़ लाख की दवाइयां भी मंदिर में अर्पित की गई है. यहां भक्तों द्वारा प्रार्थना की जा रही है कि देशभर में वर्षा जनित बीमारियां और खासकर आई फ्लू के इलाज में जो दवाइयां मंदिर से वितरित होंगी, उनसे गरीब और जरूरतमंदों के रोगों का निवारण हो सकेगा.

Doctor hanuman ji
दवाइयों से सजा मंदिर

हनुमान जी को बनाया डॉक्टर: दरअसल, देश के विभिन्न इलाकों के अलावा इंदौर में भी इन दिनों आंखों के कई मरीज आई फ्लू के संक्रमण से जूझ रहे हैं. इसके अलावा वर्षा जनित बीमारियां भी लगातार फैल रही है. वहीं शुगर और अन्य जरूरी बीमारियों में भी लगातार इजाफा हुआ है. लिहाजा मंदिर के पुजारियों और संतों की इच्छा के मुताबिक पहली बार इन बीमारियों के निवारण के लिए मंदिर में हनुमान जी को ही डॉक्टर बनाया गया है. जिन्हें बाकायदा सफेद एप्रन पहनाया गया है. इसके अलावा उनके गले में माला के साथ स्टैथोस्कोप भी बनाया गया है. इसके अलावा हनुमान मंदिर परिसर का करीब डेढ़ लाख रुपए की दवाइयों से अद्भुत श्रंगार किया गया है. नतीजतन दवाइयों और अस्पताल के थीम पर सजे हनुमान जी की प्रतिमा को निहारने सैकड़ों की संख्या में भक्त भी मंदिर पहुंच रहे हैं.

Doctor hanuman ji
दवाइयों से हनुमान जी बने डॉक्टर

यहां पढ़ें...

Doctor hanuman ji
मंदिर में दवाइयों से सजावट

दवाइयां अस्पताल में होगी वितरित: मंदिर प्रबंधन का कहना है कि "इन दवाओं को जरूरत मंद लोगों के लिए MY अस्पताल को प्रदान की जाएगी. देश में संभवत: वीर बगीची पहला मंदिर है, जहां पहली बार दवाइयों से किसी मंदिर को शृंगारिक किया गया है. मंदिर प्रबंधन के अनुसार दवाइयों के थीम पर श्रंगारित मंदिर को 21 कलाकारों की टीम ने यह अद्भुत आकार दिया है. इसे सजाने में कलाकारों को करीब 5 घंटे का समय लगा है. सजावट में आई फ्लू की ड्रॉप्स, ब्लड प्रेशर, कफ सिरप, सहित बच्चों के सर्दी खांसी में उपयोग आने वाले दवाइयों के उपयोग के साथ स्वयं हनुमान जी को डॉक्टर की ड्रेस में सजाया गया है. मंदिर मेंं प्रार्थना की जा रही है कि जो दवाइयां मंदिर से माय अस्पताल को वितरित की जाएगी. उनके माध्यम से भक्तों का कष्ट दूर जो सके. मंदिर के पुजारी ललित द्विवेदी ने बताया विभिन्न बीमारियों से जूझने वाले मरीजों को प्राचीन आलीजा सरकार हनुमान जी की दवाइयों का असर और जल्दी होगा."

Last Updated : Aug 8, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.