इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कुलदीप मोहल्ले में ही रहने वाले वसीम के साथ टॉकीज में पठान फिल्म देखने गया था. कुलदीप के परिजनों का कहना है कि, दोनों रात 9 बजे से 12 बजे के शो में गए थे. 11:45 में वशीम का फोन आया और वह कहने लगा कि, कुलदीप बालकनी से गिर गया है. इसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: कुलदीप के परिजनों का आरोप है कि वसीम झूठ बोल रहा है. रात तक वह साथ था लेकिन सुबह से नहीं आ रहा है. पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, टॉकीज में जाकर वहां मौजूद लोगों के बयान लेंगे. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
गर्म पानी में गिरी बच्ची: अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में रहने वाली 3 वर्षीय बच्ची खेलते समय अचानक घर में नहाने के लिए रखें गर्म पानी की बाल्टी में गिर गई. गर्म पानी से झुलसने के चलते बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई. मृतक नर्सरी क्लास में पढ़ती थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Indore Crime News: एयरपोर्ट के पास मिला नर कंकाल, पुलिस कर रही मामले की जांच
महिला ने की आत्महत्या: आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मयूर नगर निवासी एक महिला आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को बताया गया कि, मृतका के मायके में उसके भाई की शादी थी. वह अपने पति के साथ शादी में देवास गई थी. पति ने बताया कि, शादी समारोह में घर, दुकान और गाड़ी की चाबी खो गई थी. इसके कारण मृतिका छोड़कर इंदौर आ गई थी. पति देवास ससुराल में ही रुक गया था, लेकिन पति ने पड़ोसी को पत्नी के घर आने की सूचना दी. कहा कि, यदि घर का ताला नहीं खोलें तो मदद कर देना. इसके बाद पड़ोसी जब घर के अंदर पहुंचा तो देखा वह आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना मिलते ही पति सहित परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.