इंदौर। कोरोना महामारी के चलते देशभर में विभिन्न ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. इंदौर रेलवे स्टेशन से भी कई ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. हालांकि कोरोना महामारी के दौरान माल गाड़ियों का संचालन इंदौर से करने के साथ ही कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया था. अनलॉक होने के बाद धीरे-धीरे अब ट्रेनों का संचालन इंदौर से शुरू हो रहा है. इंदौर से करीब बीस विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
जनरल बोगियों की गाड़ियां हुई शुरु
इंदौर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. हालांकि गुरुवार से इंदौर से तीन जनरल बोगी वाली गाड़ियों की शुरुआत की गई यह गाड़ियां इंदौर से उज्जैन के बीच और दो गाड़ियां महू से इंदौर होते हुए रतलाम के लिए चलाई जाएगी. विशेष ट्रेनों के कारण यात्रियों को आरक्षित टिकट के साथ ही यात्रा करनी होती थी. साथ ही बिना आरक्षित टिकट के यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं दी पर अब यात्री जनरल बोगियों में आसानी से सफर कर सकेंगे.
छिन्दवाड़ा : ट्रेनें शुरू नहीं होने से निजी वाहनों में दोगुना किराया देने को मजबूर यात्री
जनरल श्रेणी की ट्रेन शुरू होने से किराए में होगी कमी
रेलवे द्वारा वर्तमान में विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. विशेष ट्रेनों के संचालन के दौरान यात्रियों को यात्रा में अधिक किराए का भुगतान करना पड़ रहा था. जनरल बोगियों वाली ट्रेन शुरू होने के साथ अब यात्रियों को किराए के भुगतान में भी सुविधा होगी. आरक्षित वर्ग की अपेक्षा जनरल बोगी वाली ट्रेन के लिए यात्रियों को कम राशि का भुगतान करना होगा.