इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद इंदौर में जी 20 देशों की बैठक का भी आयोजन होना है. 20 देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधि इंदौर आ रहे हैं. उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर इंदौर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों को सुरक्षा देने की रणनीति बनाई गई. जिस होटल में ये प्रतिनिधि रुकेंगे वहां पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ही अलग-अलग जगह पर 2000 से अधिक पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा. पूरे इंदौर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को भी इस दौरान चाक-चौबंद किया जाएगा.
शहर के बाजार घूम सकते हैं मेहमान : संभावना है कि बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि इंदौर के राजवाड़ा, 56 दुकान और सराफा चौपाटी भी घूमने जा सकते हैं. यहां पर भी विशेष सुरक्षा इंतजाम पुलिस द्वारा किए जाएंगे. पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारि मिश्र का कहना है कि इंदौर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान भी इंदौर पुलिस ने खासी तैयारी की थी. उस दौरान आयोजन स्थल के अलावा एयरपोर्ट से होटलों तक पुलिस को तैनात किया गया था. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर भी खास जोर दिया गया था.
G-20 meeting: सुरक्षा के लिए अभी से तैयारियों में जुटी इंदौर पुलिस, फरवरी में एक होटल में होगी बैठक
इकतरफा इश्क में युवती के भाई पर हमला : इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में तीन नाबालिगों ने एक युवती की शादी रुकवाने के लिए उसके नाबालिग भाई पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. नाबालिग के पिता की शिकायत पर तीन नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा है. युवती की परिवार ने सगाई कर शादी तय की थी. वहीं युवती को एक नाबालिग पसंद करता था, जो उसके भाई का दोस्त था. उसको जैसे पता चला कि युवती की सगाई हो गई है और शादी तय कर दी गई है तो उसने अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ युवती के भाई की हत्या की साजिश रची.