इंदौर। जिले से लगातार ठगी के अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला व्हाट्सएप नबंर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर ठगी करने का सामने आया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस को शिकायत मिली की एक कंपनी अपने उपकरण पट्टे (Lease) पर दे रही है, इसके लिए उन्हें ऑनलाइन राशि जमा करनी है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने 130 लोगों के साथ 22 लाख रुपए की ठगी के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
130 लोग ऑनलाइन ठगी के हुए शिकार: व्हाट्सएप नंबर से फोन कर इंदौर के आसपास के 130 लोगों के साथ 22 लाख की ठगी करने का सनसनीखेज मामला इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने आया है. इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. एडीशनल कमिश्नर राजेंश हिंगडकर को पिछले दिनों कुछ लोगों से शिकायत मिली कि, उनको 5 अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर और दो ईमेल आईडी से कुछ लोगों ने संपर्क किया. इस दौरान ठगों ने लोगों को बताया कि, जीई रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अपने उपकरण पट्टे पर दे रही है. इस कंपनी में निवेश भी किया जा सकता है. इसके लिए लोगों से ऑनलाइन राशि जमा करवाई गई. लगभग 130 लोगों ने ठगों के पास 22 लाख रुपये जमा करवाए, लेकिन बाद में किसी से भी संपर्क नहीं हुआ.
Cyber Fraud In Indore: सिविल इंजीनियर के साथ सवा 4 लाख की ठगी,साइबर सेल ने खाता फ्रीज किया
आरोपियों की तलाश में पुलिस: ठगी का शिकार हुए 3 पीड़ित इंदौर में रहते हैं. पुलिस ने इन तीनों के आवेदन की जांच के बाद 5 व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि, अब नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से पुलिस गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि यह गिरोह शहर के बाहर के हैं, लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी.