ETV Bharat / state

Indore Fraud बचपन के दोस्त ने लगाया 80 लाख का चूना, जाने कैसे की cheating - डायमंड ज्वेलरी व्यापार के झांसे में फंसाया

स्वच्छता में नंबर 1 और स्मार्टसिटी इंदौर के ठग भी धोखाधड़ी करने में बहुत स्मार्ट और शातिर हैं. धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला आया है जिसने दोस्ती के नाम पर कलंक लगा दिया है. इसमें एक बचपन के दोस्त ने डायमंड ज्वेलरी के व्यापार का लालच देकर अपने ही दोस्त को ठग लिया. 80 लाख के इस धोखाधड़ी के केस में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Indore Fraud cheating 80 lakhs)

indore Fraud cheating 80 lakhs
बचपन के दोस्त ने लगाया 80 लाख का चूना
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 1:39 PM IST

इंदौर। स्मार्टसिटी इदौर से लगातार ठगी की वारदातें सामने आ रही है. ऐसी ही एक और घटना सामने आई है. बचपन के एक दोस्त ने सराफा कारोबारी से 80 लाख से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. छत्रीपुरा पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (Indore Fraud cheating 80 lakhs)

Cyber Fraud Indore नौकरी का फार्म भरने के लिए लिंक खोली तो उड़ गए रुपये, तीन युवकों से ठगी

डायमंड ज्वेलरी व्यापार के झांसे में फंसायाः जानकारी के अनुसार सराफा कारोबारी को उसके बचपन के दोस्त ने हीं ज्वेलरी हड़प कर 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है. छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल के मुताबिक फरियादी प्रसन्ना जैन की शिकायत पर अक्षय सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. धान गली में उसकी सोने-चांदी की दुकान है. थाना प्रभारी पवन सिंघल ने यह भी बताया कि प्रसन्ना और अक्षय बचपन के दोस्त हैं. आरोपियों ने करीब 3 साल पहले फरियादी को झांसा दिया कि वह डायमंड ज्वेलरी का काम कर रहा है. और उसमें मोटा मुनाफा मिल रहा है. अगर तुम भी इस कारोबार में रुपए लगाओगे तो तुम्हें भी काफी मोटा मुनाफा मिलेगा. (Trapped in diamond jewelry business)

थोड़े समय बाद पैसा और प्राफिट देना कर दिया बंदः इसके बाद पीड़ित लालच में आकर अक्षय को तकरीबन 80 लाख रुपये दे दिए. लेकिन उसके कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. एक दिन अचानक से अक्षय ने प्रसन्ना को प्रॉफिट और रुपए देना बंद कर दिया. इसके बाद जब काफी दिन बीत गए तो प्रसन्ना ने अक्षय से 80 लाख रुपए के बारे में पूछताछ की. जिसके बाद अक्षय ने गोलमोल जवाब दिए. इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. (Stopped giving money and profit after a while)

इंदौर। स्मार्टसिटी इदौर से लगातार ठगी की वारदातें सामने आ रही है. ऐसी ही एक और घटना सामने आई है. बचपन के एक दोस्त ने सराफा कारोबारी से 80 लाख से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. छत्रीपुरा पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (Indore Fraud cheating 80 lakhs)

Cyber Fraud Indore नौकरी का फार्म भरने के लिए लिंक खोली तो उड़ गए रुपये, तीन युवकों से ठगी

डायमंड ज्वेलरी व्यापार के झांसे में फंसायाः जानकारी के अनुसार सराफा कारोबारी को उसके बचपन के दोस्त ने हीं ज्वेलरी हड़प कर 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है. छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल के मुताबिक फरियादी प्रसन्ना जैन की शिकायत पर अक्षय सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. धान गली में उसकी सोने-चांदी की दुकान है. थाना प्रभारी पवन सिंघल ने यह भी बताया कि प्रसन्ना और अक्षय बचपन के दोस्त हैं. आरोपियों ने करीब 3 साल पहले फरियादी को झांसा दिया कि वह डायमंड ज्वेलरी का काम कर रहा है. और उसमें मोटा मुनाफा मिल रहा है. अगर तुम भी इस कारोबार में रुपए लगाओगे तो तुम्हें भी काफी मोटा मुनाफा मिलेगा. (Trapped in diamond jewelry business)

थोड़े समय बाद पैसा और प्राफिट देना कर दिया बंदः इसके बाद पीड़ित लालच में आकर अक्षय को तकरीबन 80 लाख रुपये दे दिए. लेकिन उसके कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. एक दिन अचानक से अक्षय ने प्रसन्ना को प्रॉफिट और रुपए देना बंद कर दिया. इसके बाद जब काफी दिन बीत गए तो प्रसन्ना ने अक्षय से 80 लाख रुपए के बारे में पूछताछ की. जिसके बाद अक्षय ने गोलमोल जवाब दिए. इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. (Stopped giving money and profit after a while)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.