इंदौर। शहर में क्राइम का ग्राफ इस कदर बढ़ता जा रहा है कि, हर दिन आरोपियों के नए कारनामें सामने आ रहे हैं. आरोपियों ने शहर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र स्थित डी मार्ट [D Mart] में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. तो वहीं कनाडिया थाना क्षेत्र में बिग बाजार का ऑनलाइन ऑर्डर कैंसिल करने के बाद भी बिग बाजार का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति ने फोन पर बातचित में उलझा कर 98 हजार की राशि बैंक से ट्रांसफर करवा ली.
डी-मॉर्ट में चोरी: पढ़ाई कर रहे दो छात्र के मन में लालच आया और पहुंच गए डी-मॉर्ट में चोरी करने. दोनों ही छात्रों ने पहले कस्टमर बनकर समान लेकर ट्राली में रखा और फिर अपने बैग में सामान को भरकर ले जा रहे थे. जब उनको गेट पर कर्मचारी ने रोका तो पूरी चोरी करने की घटना उजागर हुई. दोनों को मैनेजर ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
Indore Fraud Case: प्रधानमंत्री कौशल योजना के नाम पर 36 लाख की धोखाधड़ी, दो आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
ऑनलाइन धोखाधड़ी: इतना ही नहीं इंदौर में लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली कोमल नाम की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि, उन्होंने 98 हजार रुपए का ऑनलाइन आर्डर दिया था. किसी कारणों के चलते वह ऑर्डर कैंसिल कर दिया. आर्डर कैंसिल करने के बाद रुपये उनके खाते में वापस आ गए, लेकिन अचानक से बाद में उनके पास बिग बाजार के कर्मचारी के नाम से एक फोन आया और बातों में उलझा कर उनके खाते से राशि निकाल ली गई.