इंदौर। जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसी कड़ी में गांधीनगर पुलिस ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने करोड़ों रुपए की ठगी की है, पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बता दें पिछले दिनों गांधीनगर पुलिस को बिल्डर कंपनी प्रेम श्री प्राइम प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा धोखाधड़ी करने की शिकायत प्राप्त हुई थी.
कंपनी पर वित्त निगम का 11 करोड़ बकाया: फरियादियों का आरोप है कि कंपनी ने सुपर कॉरिडोर रोड स्थित प्रोजेक्ट एग्जॉटिका के ब्लॉक ऐप में फ्लैट का निर्माण पूर्ण नहीं किया ना ही फरियादियों को कब्जा प्रदान किया. अतः इस पूरे मामले में गांधीनगर पुलिस ने जांच पड़ताल की. जांच करते हुए यह जानकारी सामने आई कि कंपनी को मध्य प्रदेश वित्त निगम के द्वारा डिफाल्टर घोषित किया हुआ है, साथ ही मध्य प्रदेश वित्त निगम का तकरीबन 11 करोड़ भी कंपनी पर बकाया है, वही कंपनी के द्वारा कई लोगों को फ्लैट देने के नाम पर लाखों रुपए दिए गए हैं. लेकिन समय पर कंपनी के द्वारा उन फ्लैटों का निर्माण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण फरियादियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
तीन आरोपी गिरफ्तार: फरियादियों को पैसे भी संबंधित पक्षकारों द्वारा नहीं लौटाये जा रहे हैं, इस पूरे मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए कंपनी के डायरेक्टर राजकुमार जैन, पूर्व डायरेक्टर निर्भय सिंह एवं सह आरोपी प्रखर जैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से गांधीनगर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है, पुलिस को उम्मीद है कि इस पूरे मामले में जल्द ही कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
(Indore Fraud Case) (3 Directors of default Company Arrested) (Aallegation of fraud in name of Land)