इंदौर। जिले के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पिपलिया राव से फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के 7 लोगों की दाल खाने से तबीयत खराब हो गई. इसके बाद सभी बीमारों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं, वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दाल खाने से 7 की तबीयत बिगड़ी: इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र के पिपलिया राव में रहने वाले एक ही परिवार के 7 लोगों की तबीयत दाल खाने की वजह से खराब हो गई. बताया जा रहा है कि शनिवार रात को परिवार के सभी सदस्यों ने घर पर दाल बना कर खाई थी, इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. दाल खाने से बीमार लोगों में जयंत (21 वर्षीय), विकास(22 वर्षीय), हरिओम(19 वर्षीय), अंकित(24 वर्षीय), आर्यन(19 वर्षीय), संजना(21 वर्षीय) और रक्षा(18 वर्षीय) शामिल हैं.
फूड पॉइजनिंग से जुड़ी खबरें... |
कीटनाशक दवाइयों के साथ रखी थी दाल: बताया जा रहा है कि परिवार में कुछ पारिवारिक कार्यक्रम था और सभी लोग वहां पर इकट्ठा हुए थे. इस दौरान दाल बनाई गई, दाल जिस डिब्बे में रखी हुई थी, उसमें कोई दवाई भी रखी थी. जल्दबाजी में दाल के साथ वो दवाई भी पक गई. जब दाल खाने के बाद एक-एक कर सबकी तबीयत बिगड़ी तब इस बात का अंदाजा लगाया गया. परिजनों का कहना है कि "शायद दाल के साथ कीटनाशक भी पक गया है, जिससे सभी लोग बीमार हो गए."