इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का परिणाम 1 अक्टूबर को घोषित होने जा रहे हैं. देश मे स्वच्छता में 5 बार सफाई में नंबर वन का डंका बजाने वाले इंदौर शहर को छठी बार स्वच्छता में नंबर वन का तमगा मिल सकता है. इसकी पूरी संभावना बनी हुई है. इसी को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर की जागरूक जनता व निगम सफाई मित्रों को अग्रिम बधाई दी है. ये हैं इंदौर की 'इंदिरा', राष्ट्रपति ने Swachhta Mitra से किया सम्मानित, सालों से उठा रहीं सफाई का जिम्मा
साल 2023 की अभी से तैयारी : आपको बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के साथ ही 2023 की तैयारी अभी से इंदौर नगर निगम द्वारा शुरू की जा चुकी है और इस बार पर्यावरण व प्लास्टिक मुक्त सिटी को ध्यान में रखते हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स पर विशेष रूप से काम किया जा रहा है. कुल मिलाकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उम्मीद जताई है कि स्वच्छता का छठी बार नंबर वन का तमगा भी इंदौर शहर को ही मिलने जा रहा है. महापौर ने इंदौर की जागरूक जनता व सफाई मित्रों को अग्रिम नंबर वन आने की शुभकामनाएं भी दी. Indore expected again top, Five times coming first, Indore first cleanliness survey, Mayor congratulations in advance