ETV Bharat / state

Indore नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, घायलों को MY अस्पताल भेजा - कार चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर

इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार चालक (Indore drunken car) ने कई वाहन चालकों को टक्कर मारी. इस कारण कई लोगों को चोटें आईं. पुलिस मामले की जांच में लगी है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया (injured sent to MY Hospital) गया है. लोगों के घायल होते ही आसपास चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को संभाला.

Indore drunken car driver hit several vehicles
Indore नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को मारी टक्क
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 7:26 PM IST

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में दोपहर में नशे में धुत एक कार चालक ने एक के बाद एक छह से अधिक वाहन चालकों को टक्कर मारी. इसमें टू व्हीलर वाहन चालकों के साथ ही ई-रिक्शा चालक और अन्य राहगीर भी शामिल हैं. देखते ही देखते उसने कई लोगों को घायल कर दिया. कार चालक की हरकत से इलाके में हड़कंप मच गया.

Indore drunken car driver hit several vehicles
Indore नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को मारी टक्क

देखें कैसे शराब के नशे में कार चालक ने पुल से नीचे गिराई कार, रेलिंग को तोड़ती हुई कार गिरी पार्वती नदी में

घायलों की हालत स्थिर : एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा को जानकारी लगी तो उन्होंने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को इस कार के चालक को पकड़ने भेजा. इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. बता दें कि इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं. इस मामले में जिन वाहन चालकों को टक्कर लगी है, उनकी हालत स्थिर लेकिन गंभीर नहीं है.

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में दोपहर में नशे में धुत एक कार चालक ने एक के बाद एक छह से अधिक वाहन चालकों को टक्कर मारी. इसमें टू व्हीलर वाहन चालकों के साथ ही ई-रिक्शा चालक और अन्य राहगीर भी शामिल हैं. देखते ही देखते उसने कई लोगों को घायल कर दिया. कार चालक की हरकत से इलाके में हड़कंप मच गया.

Indore drunken car driver hit several vehicles
Indore नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को मारी टक्क

देखें कैसे शराब के नशे में कार चालक ने पुल से नीचे गिराई कार, रेलिंग को तोड़ती हुई कार गिरी पार्वती नदी में

घायलों की हालत स्थिर : एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा को जानकारी लगी तो उन्होंने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को इस कार के चालक को पकड़ने भेजा. इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया. बता दें कि इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं. इस मामले में जिन वाहन चालकों को टक्कर लगी है, उनकी हालत स्थिर लेकिन गंभीर नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.