इंदौर। महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसी कड़ी में एक पीड़ित महिला ने अपने सास-ससुर और पति की शिकायत महिला पुलिस को की और बताया कि दहेज के लिए लगातार वह आप लोग परेशान कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए सास-ससुर और पति सहित दूसरे के खिलाफ दहेज संबंधी धाराओं में केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
25 लाख रूपए की मांग करने वाले शिक्षक पति और अधिकारी ससुर-सास के खिलाफ पीड़िता ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं बहू जब इन दहेज़ के लिए सताने वालों के सामने हार गई तो वह पुलिस के पास अपने पिता के साथ पहुंची. पुलिस ने पति उसके ससुर और सास के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पति पर 'वाइफ स्वैपिंग' का दबाव बनाने का आरोप, FIR दर्ज
ससुर उज्जैन नगर निगम में है पदस्थ
इंदौर की रहने वाली एक लड़की की शादी पिछले 7 वर्ष पहले उज्जैन में रहने वाले निखिल रघुवंशी के साथ हुई थी. पहले तो ससुराल के लोग अपनी बहू को संतान नहीं होने के चलते ताने देकर प्रताड़ित करने लगे, फिर बहू से उसके पिता से 25 लाख लेकर आने को परेशान करने लगे थे. जब बहू ने अपने पति का साथ मांगा, तो पति निखिल अपने पिता और मां के साथ होकर अपनी पत्नी को परेशान करने लगा. उसके बाद पत्नी अपने मायके आ गई और दो सालों से मायके में थी, लेकिन वह अपने ससुराल जाना चाहा रही थी, तो ससुराल वाले पैसे लेकर आने को अड़े थे. जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने में अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. पति एक कोचिंग संस्थान में शिक्षक है, तो ससुर उज्जैन नगर निगम में अधिकारी है.
फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है. इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.