इंदौर। जिला अदालत ने एक पीड़िता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं. आरोपी अपनी पत्नी को विदेश में ले जाकर मारपीट करता था. आरोप है कि पति अपनी पत्नी को गंदे शब्द कहकर संबोधित करता था. परेशान होकर महिला ने कोर्ट में परिवाद लगाया. जिला अदालत ने अमेरिका में रहने वाले महिला के पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करने का आदेश दिया.
महिला से बेरहमी से मारपीट : पीड़िता के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि इंदौर निवासी युवती की शादी 2017 में हैदराबाद के जयेश कुमार से हुई थी. जयेश अमेरिका में एक आईटी कंपनी में कार्यरत है. जयेश ने अमेरिका में अपनी पत्नी को प्रताड़ित करते हुए अपशब्द कहे. विरोध करने पर महिला के साथ लगातार मारपीट की जाती रही. इतना ही नहीं युवक ने पत्नी को घर में कैद कर उसके बाल भी जलाए. महिला किसी प्रकार अमेरिका से पति के चंगुल से छूटकर अपनी ससुराल हैदराबाद पहुंची.
ये खबरें भी पढ़ें... |
जिला अदालत ने दिए निर्देश : ससुराल आने के बाद पड़ोसियों की मदद से महिला इंदौर अपने मायके पहुंची. इसके बाद महिला ने आपबीती परिजनों को बताई. यहां राऊ पुलिस ने एफ़आइआर दर्ज की है. पीड़िता द्वारा इंदौर ज़िला न्यायलय में भी घरेलू हिंसा को लेकर परिवाद दायर किया गया. ज़िला न्यायालय ने महिला बाल विकास अधिकारी की गोपनीय जांच के आधार पर पति, सास, ससुर पर घरेलू हिंसा की एफ़आइआर दर्ज करने के निर्देश दिए. वहीं पीड़िता ने आरोपी पति की गिरफ़्तारी की मांग की है.