ETV Bharat / state

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में B.Ed के छात्रों का प्रदर्शन, मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी का लगाया आरोप - देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी बीएड छात्रों का विरोध

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बीएड के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. इस मामले में कुलपति डॉक्टर रेणु जैन ने कार्रवाई की बात कही है.

indore devi ahilya university bed student protest
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी बीएड छात्रों का विरोध
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:10 PM IST

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी बीएड छात्रों का विरोध

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं. ताजा मामला B.ed की परीक्षा के परिणामों से जुड़ा है. सोमवार को बीएड के छात्रों ने कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया. परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में प्रदर्शन किया और थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी का आरोप: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में सोमवार को बीएड के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि मूल्यांकन कर्ताओं द्वारा ठीक से मूल्यांकन का काम नहीं किया गया है, जिसके चलते एटीकेटी की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए हैं. मूल्यांकन का काम योग्य शिक्षकों से पूरी कराने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र अपनी पीड़ा बताकर रोते हुए भी नजर आए.

शिक्षक भर्ती परीक्षा में नहीं हो पा रहे पात्र: प्रदर्शन के दौरान बीएड के छात्रों ने थालियां बजाते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कुलपति रेणु जैन के सामने अपनी मांग रखते हुए छात्रों ने कहा कि "खराब मूल्यांकन कार्य के चलते उनका भविष्य खतरे में है." एक ओर जहां सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह रहे हैं, तो वहीं खराब परिणाम के चलते पात्र भी नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय के छात्रों के हित में फैसला लेते हुए फिर से परीक्षा का मूल्यांकन कार्य कराया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें...

राज्य शासन को लिखेंगे पत्र: इस मामले में कुलपति डॉक्टर रेणु जैन का कहना है कि "छात्रों को पूर्व में विशेष एटीकेटी के माध्यम से मौका दिया गया था, जिसमें करीब 2 हजार छात्र सम्मिलित हुए थे. इसमें 900 से अधिक छात्र फेल हुए थे. इसी को लेकर आज छात्र द्वारा प्रदर्शन किया गया है. छात्रों की परेशानियों को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय आगामी कार्रवाई के लिए राज्य शासन से निर्देश प्राप्त करने के लिए पत्र लिख रहा है, छात्रों के हित में जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी बीएड छात्रों का विरोध

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं. ताजा मामला B.ed की परीक्षा के परिणामों से जुड़ा है. सोमवार को बीएड के छात्रों ने कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया. परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में प्रदर्शन किया और थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी का आरोप: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में सोमवार को बीएड के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि मूल्यांकन कर्ताओं द्वारा ठीक से मूल्यांकन का काम नहीं किया गया है, जिसके चलते एटीकेटी की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए हैं. मूल्यांकन का काम योग्य शिक्षकों से पूरी कराने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र अपनी पीड़ा बताकर रोते हुए भी नजर आए.

शिक्षक भर्ती परीक्षा में नहीं हो पा रहे पात्र: प्रदर्शन के दौरान बीएड के छात्रों ने थालियां बजाते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कुलपति रेणु जैन के सामने अपनी मांग रखते हुए छात्रों ने कहा कि "खराब मूल्यांकन कार्य के चलते उनका भविष्य खतरे में है." एक ओर जहां सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह रहे हैं, तो वहीं खराब परिणाम के चलते पात्र भी नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय के छात्रों के हित में फैसला लेते हुए फिर से परीक्षा का मूल्यांकन कार्य कराया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें...

राज्य शासन को लिखेंगे पत्र: इस मामले में कुलपति डॉक्टर रेणु जैन का कहना है कि "छात्रों को पूर्व में विशेष एटीकेटी के माध्यम से मौका दिया गया था, जिसमें करीब 2 हजार छात्र सम्मिलित हुए थे. इसमें 900 से अधिक छात्र फेल हुए थे. इसी को लेकर आज छात्र द्वारा प्रदर्शन किया गया है. छात्रों की परेशानियों को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय आगामी कार्रवाई के लिए राज्य शासन से निर्देश प्राप्त करने के लिए पत्र लिख रहा है, छात्रों के हित में जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.