इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश व बच्ची के अपहरण के मामले में शैलेंद्र उर्फ कन्नू पुत्र योगेंद्र सिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया है. मूलत: देवास निवासी कन्नू पर देवास, उज्जैन, इंदौर के विभिन्न थानों में 20 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. इंदौर पुलिस अपहरण के प्रयास के मामले में उसकी तलाश कर रही थी. फरारी के दौरान आरोपी बार -बार अपना हुलिया बदल लेता था ताकि उसे कोई पहचान ना सके. तभी इंदौर पुलिस को उसके मोबाइल नंबर हाथ लग गए.
कांस्टेबल ने लड़की बनकर बात की : टीआई ने एक कांस्टेबल से उसकी बात करवाई. कांस्टेबल ने लड़की बनकर उससे बात की तो बदमाश को शक हो गया. उसने पहले कहा कि तुम तो पुलिसवाली हो. मुझे पकड़ाने के चक्कर में बात कर रही हो. आरोपी ने वीडियो कॉल कर बात की और पुलिस से बोला कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. इसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन निकाली और एरोड्रम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
सीहोर पुलिस को मिली सफलता, अवैध शराब से भरे दो ट्रक किए जब्त, चोर गिरोह को भी दबोचा
छात्रा को अगवा करने का प्रयास : रविन्द्र गुर्जर, थाना प्रभारी, विजय नगर का कहना है कि आरोपी के खिलाफ इंदौर में पुलिस ने छात्रा के अपहरण की कोशिश का केस दर्ज किया था. वह 11 वर्षीय छात्रा को आटो रिक्शा से अगवा करना चाहता था. छात्रा ने कालका माता मंदिर में छुपकर जान बचा ली. जब पूछताछ की तो बताया कि वह छात्रा को अगवा कर हत्या भी कर सकता था. फ़िलहाल आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ चल रही है. वह बेहद शातिर है. उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर उसने हुलिया बदल लिया था.