ETV Bharat / state

Indore Crime News: दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने कई घरों के तोड़े ताले, एंबुलेंस की बैटरी पर भी किया हाथ साफ, मामला दर्ज - दो थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात

हीरा नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने कई घरों को अपना निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, एरोड्रम थाना क्षेत्र में एंबुलेंस की बैटरी चुरा कर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों मामलों पर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने कई घरों के तोड़े ताले
author img

By

Published : May 24, 2023, 9:11 AM IST

दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने कई घरों के तोड़े ताले

इंदौर। शहर में आए दिन चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं सामने आई, जिसमें एक थाना क्षेत्र में एक साथ कई घरों को चोरों ने निशाना बनाया. वहीं दूसरे थाना क्षेत्र में एंबुलेंस की बैटरी चोरी की गई. पुलिस ने इन दोनों मामलों पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

घरों में चोरी की वारदातः हीरा नगर थाना क्षेत्र में मौजूद तिरुमला प्राइड में एक के बाद एक कई घरों में चोरी की वारदात सामने आई हैं. तो वहीं, कॉलोनी में रहने वाले रहवासी रवि यादव ने बताया कि ''चोरों ने नीलेश तिवारी, अनुज नायक, प्रदीप तिवारी, नरेंद्र, सुनील पवार व अन्य 2 के घरों के ताले तोड़कर उनके घर से चोरी की है.'' बता दें कि ''जिन घरों को चोरों ने निशाना बनाया उनके परिवार के सदस्य गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए बाहर गए हुए थे.

फरियादी की शिकायत पर मामला दर्जः वहीं, एक फरियादी सुशील पवार अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट करने के बाद ऊपर के कमरे में जाकर सो गए और नीचे ताला लगा दिया. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर नीचे रखी अलमारी में से तकरीबन 1 लाख रुपये नकद और 4 तोला सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए. इसी तरह जतिन जाट और अनुराग की बाइक भी चुराई है. बताया जा रहा है कि तिरुमला प्राइड कॉलोनी जिस जगह पर बनी हुई है उसके आसपास तो कॉलोनी है लेकिन पीछे की साइड में खेत बना हुआ है. उसी रास्ते से चोरों ने कॉलोनी में प्रवेश किया और कई घरों को निशाना बनाया और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

एंबुलेंस में से बैटरी चुरा कर फरारः वहीं, दूसरे मामले में एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुविधि नगर मेन रोड पर संतोष नामक एक व्यक्ति की एंबुलेंस की बैटरी चुरा कर चोर फरार हो गए. फिलहाल पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक बदमाश एंबुलेंस में से बैटरी निकाल कर फरार हो रहा है. फिलहाल फरियादी ने सीसीटीवी के आधार पर जब एरोड्रम पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की तो किसी तरह की कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है, जिसके कारण अब फरियादी पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को करने की बात कर रहा है.

  1. Gwalior Firing: लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करने के दौरान चली गोली पत्नी के गले में धंसी, पति ने सुसाइड की कोशिश की
  2. Fake Currency: 10 हजार रुपये दो और नकली 37 हजार लो,सोशल मीडिया से काला कारोबार, जानें क्या है पूरा मामला
  3. इंदौर में सामने आई दो जगहों पर चोरी की वारदात, आरोपी की तलाश जारी

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिसः हीरा नगर थाने के थाना प्रभारी दिलीप पूरी ने बताया कि ''तिरुमला प्राइड में कई घरों में चोरी की वारदात हुई है. पुलिस ने चोरी को मामला दर्ज कर लिया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने कई घरों के तोड़े ताले

इंदौर। शहर में आए दिन चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं सामने आई, जिसमें एक थाना क्षेत्र में एक साथ कई घरों को चोरों ने निशाना बनाया. वहीं दूसरे थाना क्षेत्र में एंबुलेंस की बैटरी चोरी की गई. पुलिस ने इन दोनों मामलों पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

घरों में चोरी की वारदातः हीरा नगर थाना क्षेत्र में मौजूद तिरुमला प्राइड में एक के बाद एक कई घरों में चोरी की वारदात सामने आई हैं. तो वहीं, कॉलोनी में रहने वाले रहवासी रवि यादव ने बताया कि ''चोरों ने नीलेश तिवारी, अनुज नायक, प्रदीप तिवारी, नरेंद्र, सुनील पवार व अन्य 2 के घरों के ताले तोड़कर उनके घर से चोरी की है.'' बता दें कि ''जिन घरों को चोरों ने निशाना बनाया उनके परिवार के सदस्य गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए बाहर गए हुए थे.

फरियादी की शिकायत पर मामला दर्जः वहीं, एक फरियादी सुशील पवार अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट करने के बाद ऊपर के कमरे में जाकर सो गए और नीचे ताला लगा दिया. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर नीचे रखी अलमारी में से तकरीबन 1 लाख रुपये नकद और 4 तोला सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए. इसी तरह जतिन जाट और अनुराग की बाइक भी चुराई है. बताया जा रहा है कि तिरुमला प्राइड कॉलोनी जिस जगह पर बनी हुई है उसके आसपास तो कॉलोनी है लेकिन पीछे की साइड में खेत बना हुआ है. उसी रास्ते से चोरों ने कॉलोनी में प्रवेश किया और कई घरों को निशाना बनाया और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

एंबुलेंस में से बैटरी चुरा कर फरारः वहीं, दूसरे मामले में एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुविधि नगर मेन रोड पर संतोष नामक एक व्यक्ति की एंबुलेंस की बैटरी चुरा कर चोर फरार हो गए. फिलहाल पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक बदमाश एंबुलेंस में से बैटरी निकाल कर फरार हो रहा है. फिलहाल फरियादी ने सीसीटीवी के आधार पर जब एरोड्रम पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की तो किसी तरह की कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है, जिसके कारण अब फरियादी पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को करने की बात कर रहा है.

  1. Gwalior Firing: लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करने के दौरान चली गोली पत्नी के गले में धंसी, पति ने सुसाइड की कोशिश की
  2. Fake Currency: 10 हजार रुपये दो और नकली 37 हजार लो,सोशल मीडिया से काला कारोबार, जानें क्या है पूरा मामला
  3. इंदौर में सामने आई दो जगहों पर चोरी की वारदात, आरोपी की तलाश जारी

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिसः हीरा नगर थाने के थाना प्रभारी दिलीप पूरी ने बताया कि ''तिरुमला प्राइड में कई घरों में चोरी की वारदात हुई है. पुलिस ने चोरी को मामला दर्ज कर लिया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.