ETV Bharat / state

Indore Crime News: BSF की वर्दी पहनकर कैम्पस में घुसा संदिग्ध युवक, शादी के लिए क्लिक कर रहा था अपनी फोटो - Fake BSF Jawan In Indore

एरोड्रम थाना क्षेत्र के बीएसएफ कैंपस में संदिग्ध युवक घुस कर फोटो खींच रहा था. इस पर बीएसएफ जवानों को शक होने पर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
Etv BharatBSF कैंपस में घुसा संदिग्ध युवक
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 3:20 PM IST

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के बीएसएफ कैंपस में संदिग्ध युवक घुस कर फोटो खींच रहा था. इसी दौरान मौके पर तैनात अन्य बीएसएफ जवानों को युवक पर कुछ शंका हुई तो उसे पकड़ कर उसका आईडी कार्ड मांगा गया, लेकिन उसके पास किसी तरह का कोई आईडी कार्ड नहीं मिला. इसके बाद जवानों से उसे पकड़ लिया और कंपनी कमांडर के समक्ष प्रस्तुत कर दिया.

इस दौरान जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह 10 जून को बीएसएफ की भर्ती परीक्षा देने के लिए इंदौर आया हुआ था, लेकिन घुटनों के कारण उसका सिलेक्शन नहीं हुआ. वहीं परिजनों को उसने यह सूचना दे दी कि उसका सिलेक्शन बीएसएफ में हो गया है और वह लोग उसकी शादी की तैयारी कर रहे हैं. इसी के चलते वर्दी पहनकर बीएसएफ कैंपस में मोबाइल से फोटो निकालकर कर उन्हें भेज रहा था. बीएसएफ अधिकारियों की सूचना पर एरोड्रम थाना की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस ने युवक से की पूछताछः वहीं, पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान के चोमू जिले का रहने वाला है और उसका नाम बंटी रेगर है, जो इंदौर में बीएसएफ की एग्जाम देने के लिए आया था, लेकिन सिलेक्शन नहीं होने के कारण उसने फर्जी तरीके से बीएसएफ की वर्दी पहनकर बीएसएफ कैंपस में घुसा और फोटो खींच कर अपने परिजनों को शादी के लिए भेज दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

पूरे मामले में की जा रही जांचः इस मामले पर एसीपी राजीव भदौरिया का कहना है कि "पूरे मामले में जांच की जा रही है. फिलहाल बीएसएफ में ही तैनात एसओ दीपक कुमार मिश्र की शिकायत पर युवक के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. इस मामले पर युवक को लेकर काफी बारीकी से उसके बारे में जानकारी निकाली जा रही है कि ये बीएसएफ के अंदर की जानकारी फोटो के माध्यम से किसी संगठन को तो नहीं भेज रहा था." वहीं, बीएसएफ अधिकारी भी अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं.

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के बीएसएफ कैंपस में संदिग्ध युवक घुस कर फोटो खींच रहा था. इसी दौरान मौके पर तैनात अन्य बीएसएफ जवानों को युवक पर कुछ शंका हुई तो उसे पकड़ कर उसका आईडी कार्ड मांगा गया, लेकिन उसके पास किसी तरह का कोई आईडी कार्ड नहीं मिला. इसके बाद जवानों से उसे पकड़ लिया और कंपनी कमांडर के समक्ष प्रस्तुत कर दिया.

इस दौरान जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह 10 जून को बीएसएफ की भर्ती परीक्षा देने के लिए इंदौर आया हुआ था, लेकिन घुटनों के कारण उसका सिलेक्शन नहीं हुआ. वहीं परिजनों को उसने यह सूचना दे दी कि उसका सिलेक्शन बीएसएफ में हो गया है और वह लोग उसकी शादी की तैयारी कर रहे हैं. इसी के चलते वर्दी पहनकर बीएसएफ कैंपस में मोबाइल से फोटो निकालकर कर उन्हें भेज रहा था. बीएसएफ अधिकारियों की सूचना पर एरोड्रम थाना की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस ने युवक से की पूछताछः वहीं, पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान के चोमू जिले का रहने वाला है और उसका नाम बंटी रेगर है, जो इंदौर में बीएसएफ की एग्जाम देने के लिए आया था, लेकिन सिलेक्शन नहीं होने के कारण उसने फर्जी तरीके से बीएसएफ की वर्दी पहनकर बीएसएफ कैंपस में घुसा और फोटो खींच कर अपने परिजनों को शादी के लिए भेज दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

पूरे मामले में की जा रही जांचः इस मामले पर एसीपी राजीव भदौरिया का कहना है कि "पूरे मामले में जांच की जा रही है. फिलहाल बीएसएफ में ही तैनात एसओ दीपक कुमार मिश्र की शिकायत पर युवक के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. इस मामले पर युवक को लेकर काफी बारीकी से उसके बारे में जानकारी निकाली जा रही है कि ये बीएसएफ के अंदर की जानकारी फोटो के माध्यम से किसी संगठन को तो नहीं भेज रहा था." वहीं, बीएसएफ अधिकारी भी अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.