इंदौर। ठगी के मामले में राज्य साइबर सेल ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरोह के कुछ सदस्यों को राज्य साइबर सेल पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है, तो वहीं पकड़े गए नाबालिग आरोपी से राज्य साइबर सेल पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि पिछले दिनों राज्य साइबर सेल से एक फरियादी अरविंद ने शिकायत की कि किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग करने का मुनाफा कमाने का लालच एवं ड्रीम11 गेमिंग साइट पर रुपये कमाने का झांसा देकर 2,24,000 ले लिया है. जैसे ही पूरे मामले की शिकायत इंदौर की राज्य साइबर सेल की टीम को लगी. राज्य साइबर सेल ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की और इंस्टाग्राम आईडी बैंक खाते एवं मोबाइल नंबर की जानकारी निकाल कर पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की.
15 प्रतिशत मुनाफा दिलाने के नाम पर करता था ठगीः वहीं, जांच पड़ताल करने में यह जानकारी लगी कि जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए हैं और जयपुर के पते पर नंबर रजिस्टर्ड है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाबालिग है. पूछताछ में उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर इन्वेस्टमेंट के माध्यम से अधिक लाभ कमाने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा है. वह 15 प्रतिशत मुनाफा दिलाने का कह कर लोगों को ठगता था. जिससे लोग आरोपी द्वारा दिए गए क्यूआर कोड में रुपये डाल देते थे.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
नाबालिक आरोपी ने दी है 12वीं की परीक्षा: वहीं, नाबालिक इतना शातिर था कि कुछ लोगों के साथ फ्रॉड करने के बाद इंस्टाग्राम आईडी डीएक्टिवेट कर देता था. फिलहाल पूरे ही मामले में नाबालिग से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे करने की बात भी कही जा रही है. वहीं नाबालिक के द्वारा बताया कि उसने अभी तक जितने भी लोगों से पैसों की ठगी की है, उन पैसों से मनाली, गोवा फ्लाइट से घूमने के साथ ही क्लब में पार्टी कर चुका है. वह अपने दोस्तों को साथ लेकर गया था. फिलहाल नाबालिग ने अभी 12वीं का एग्जाम दिया है. पूरे मामले में पुलिस नाबालिग से पूछताछ करने में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में इस पूरे ही मामले में कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.