इंदौर। जिले महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढोत्तरी होती जा रही है. इसी कड़ी में एक बहन अपनी ही बहन को अश्लील मैसेज भेज रही थी, जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बहन के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं दूसरे मामले में हिंदू जागरण मंच भी लव जिहाद के मामले में युवकों की धरपकड़ करने में जुटा है, भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक कैफे से एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है. जबकि तीसरे मामले में एक 9 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत हुई. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक बुजुर्ग आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बहन ही बहन को भेजती थी अश्लील मैसेज: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित निपानिया में रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अमृतसर पंजाब में रहने वाली उसकी बहन लगातार ऑनलाइन ऐप के जरिए अश्लील मैसेज भेज रही है. साथ ही वह बेटी को भी इसी तरह के मैसेज भेज कर परेशान कर रही है. जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पंजाब में रहने वाली बहन के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वही प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि बहनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसी के बाद पंजाब में रहने वाली बहन ने पीड़िता को इस तरह से परेशान करने की योजना बनाई.
Indore Crime News: इंदौर के लुटेरे गिरफ्तार, तेल व्यापारी से की थी लूट
इंदौर में हिंदू जागरण मंच ने युवक को किया पुलिस के हवाले: इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र के एक कैफे सेंटर पर एक युवक और युवती को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा. युवक से पूछताछ की, जिसमें पहले तो वह बवाल करने लगा, बाद में सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम कैफ खान बताया, युवती से पूछा तो हिंदू होने के साथ अच्छे परिवार से ताल्लुक रखने की जानकारी सामने आई. पूछताछ में युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. पकड़े गए युवक के मोबाइल को खंगाला गया तो उसमें कई और लड़कियों के अश्लील वीडियो थे. इंस्टाग्राम के जरिए वह लड़कियों से दोस्ती करता था और बाद में जब रिश्ते बन जाते थे, तो झांसा देकर वीडियो बना लेता था. यह भी खुलासा हुआ कि नशा करके युवतियों से हरकत करता था, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने युवती के परिजनों से संपर्क कर सूचित किया है तो युवक को पुलिस के हवाले किया है.
9 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत: तीसरे मामले में राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ गलत हरकत का मामला सामने आया है. आरोपी कॉलोनी का ही पदाधिकारी है, पुलिस का कहना है कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. आरोपी का नाम प्रेम शंकर पंचोली है. आरोपी पर 9 साल की बच्ची के साथ गलत हरकत का आरोप लगा है. बच्ची उसके पास कागज पर साइन करवाने गई थी, कॉलोनी वालों का कहना है कि बच्ची पर एक कुत्ता लपका था, बच्ची गिर गई थी. उसी दौरान आरोपी ने उसकी मदद भी की थी, पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.पीड़िता ने पूरे मामले में आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.