इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के अहीर खेड़ी और आसपास की कॉलोनियों के रहवासियों ने पुलिस से गांजा बेचने वालों की शिकायत की थी. रहवासियों ने अपने क्षेत्र की दीवारों पर लिख दिया था कि गांजा पीछे की गली में मिलता है. रहवासियों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया. इसके बाद आरोपी शुभम नेपाली को गिरफ्तार कर क्षेत्र में जुलूस निकाला. जब आरोपी को पकड़कर पुलिस क्षेत्र में लेकर पहुंची तो महिलाओं के पैर छूकर माफी मांगता नजर आया.
सभी आरोपी होंगे गिरफ्तार : बताया जा रहा है कि आरोपी शुभम नेपाली बड़ी गैंग है. इसने अपने साथियों के साथ क्षेत्र में रहवासियों को धमकाया था. शुभम नेपाली की गैंग में जितने भी सदस्य हैं, उनको चिह्नित कर उन सभी के घरों पर पुलिस ने दबिश दी. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि रहवासियों की शिकायत पर गांजा बेचने वाले एवं क्षेत्र में बदमाशी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी इसी तरह से जारी रहेगी. गांजा तस्करी के किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड : इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि रहवासियों ने सूचना थाने पर दी थी. लेकिन थाने पर पदस्थ एक आरक्षक द्वारा जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी गई. इसके चलते उसे सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है. जिन भी लोगों द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचा जाता है, उनको चिह्नित किया जा रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
भूमाफिया को अग्रिम जमानत : इंदौर की जिला कोर्ट में फरियादी सुरेश कुलकर्णी ने परिवाद दायर कर बिल्डर व भूमाफिया अरुण डागरिया, अतुल सुराना एवं मनोज शर्मा के खिलाफ के साथ ही अन्य 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धारा 420,467 और 468 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया था. न्यायालय ने उपरोक्त धाराओं पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किए. आरोप है कि आरोपियों द्वारा फरियादी को उसके दो प्लॉट अच्छे दामों में बिकवा देने का विश्वास दिलाकर बिना खरीददार से मिलवाए प्लॉट हड़प लिए, यह बात पुलिस की जांच मे भी सही पायी गई.