ETV Bharat / state

इंदौर में लोगों ने अपने घरों पर लगाए बिकाऊ के पोस्टर, लिखा- पलायन को हैं मजबूर - लोगों ने घर बिकाउ है के पोस्टर लगाए

इंदौर में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. हर दिन शहर के विभिन्न इलाकों के क्राइम की खबरे आती हैं.

indore crime news
घरों पर बिकाऊ के पोस्टर
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 6:47 PM IST

इंदौर में घरों पर बिकाऊ के पोस्टर

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों से परेशान होकर फ्लैट में रहने वाले कुछ लोगों ने अपने घरों पर यह मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए. घटना सामने आने के बाद डीसीपी सहित पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में जाकर लोगों से बात की तो बिल्डिंग में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए डीसीपी ने एसआईटी का गठन किया है. उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है.

ये है मामला: इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रेजर टाउन कॉलोनी के सामने एबीसीडी बिल्डिंग मौजूद है इस बिल्डिंग में तकरीबन ढाई सौ से अधिक लोग निवास करते हैं. जिनमें से अधिकतर किराएदार भी हैं तो वहीं पिछले दिनों रहवासी संघ के बिल्डिंग में चुनाव हुए जिसमें दो पक्षों में किसी बात को लेकर अभद्रता हो गई और उसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को बदनाम करने के लिए अपने फ्लैट के बाहर यह मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए. पहले लोगों ने असामाजिक तत्वों से परेशान होकर पोस्टर लगाने की बात कही फिर पुलिस की जांच में आपसी विवाद का मामाल उजागर हुआ.

विवाद के बीच पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बिल्डर को नोटिस जारी कर बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरे लगवाए दिए हैं. डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में लिखित तौर पर 2 शिकायतें आई थी लेकिन वह भी व्यक्तिगत आपसी विवाद की थी फिलहाल इस पूरे मामले में एसआईटी जांच कर रही है और जल्द ही उसकी रिपोर्ट के आधार पर आने वाले दिनों में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Also Read


खूनी संघर्ष में बुजुर्ग की मौत: जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मामले में पुलिस द्वारा 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक बदमाश पर 5 से अधिक अपराध दर्ज हैं मामला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. अहिल्या पलटन कॉलोनी में 26 जून को 2 परिवारों के बीच पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में धारदार हथियार से गजानंद पूरिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे. MY हॉस्पिटल में 2 दिनों के बाद इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से सबूतों के आधार पर पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बदमाशों पर कार्रवाई: इंदौर में पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों को अंजाम देने वाले बदमाशों को चिन्हित कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. पिछले दिनों प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का उल्लंघन करने वाले बदमाश जाबिर उर्फ जाफर हुसैन के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने शिकायती आवेदनों के आधार पर बदमाश पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का उल्लंघन करने को लेकर दोषी पाते हुए 1 माह के लिए जेल की सलाखों के पीछे किया है.

इंदौर में घरों पर बिकाऊ के पोस्टर

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों से परेशान होकर फ्लैट में रहने वाले कुछ लोगों ने अपने घरों पर यह मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए. घटना सामने आने के बाद डीसीपी सहित पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में जाकर लोगों से बात की तो बिल्डिंग में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए डीसीपी ने एसआईटी का गठन किया है. उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है.

ये है मामला: इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रेजर टाउन कॉलोनी के सामने एबीसीडी बिल्डिंग मौजूद है इस बिल्डिंग में तकरीबन ढाई सौ से अधिक लोग निवास करते हैं. जिनमें से अधिकतर किराएदार भी हैं तो वहीं पिछले दिनों रहवासी संघ के बिल्डिंग में चुनाव हुए जिसमें दो पक्षों में किसी बात को लेकर अभद्रता हो गई और उसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को बदनाम करने के लिए अपने फ्लैट के बाहर यह मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए. पहले लोगों ने असामाजिक तत्वों से परेशान होकर पोस्टर लगाने की बात कही फिर पुलिस की जांच में आपसी विवाद का मामाल उजागर हुआ.

विवाद के बीच पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बिल्डर को नोटिस जारी कर बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरे लगवाए दिए हैं. डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में लिखित तौर पर 2 शिकायतें आई थी लेकिन वह भी व्यक्तिगत आपसी विवाद की थी फिलहाल इस पूरे मामले में एसआईटी जांच कर रही है और जल्द ही उसकी रिपोर्ट के आधार पर आने वाले दिनों में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Also Read


खूनी संघर्ष में बुजुर्ग की मौत: जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मामले में पुलिस द्वारा 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक बदमाश पर 5 से अधिक अपराध दर्ज हैं मामला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. अहिल्या पलटन कॉलोनी में 26 जून को 2 परिवारों के बीच पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में धारदार हथियार से गजानंद पूरिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे. MY हॉस्पिटल में 2 दिनों के बाद इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से सबूतों के आधार पर पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बदमाशों पर कार्रवाई: इंदौर में पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों को अंजाम देने वाले बदमाशों को चिन्हित कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. पिछले दिनों प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का उल्लंघन करने वाले बदमाश जाबिर उर्फ जाफर हुसैन के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने शिकायती आवेदनों के आधार पर बदमाश पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का उल्लंघन करने को लेकर दोषी पाते हुए 1 माह के लिए जेल की सलाखों के पीछे किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.