इंदौर। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में फिर एक बार ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ऑनलाइन जॉब के लालच में लाखों रुपए गवां बैठा. युवक अब पुलिस की शरण में पहुंचा है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भोपाल में छतरपुर के प्रिंसिपल के साथ हुई ठगी, ऐसे हुई घटना
ये है पूरा मामला: मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के रहने वाले पुनीत पांडे नामक युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पास व्हाट्सएप पर ऑनलाइन जॉब करने के लिए मैसेज आया था. जब उस नंबर पर उसने कॉल किया तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे प्रलोभन दिया गया कि आप जितने भी रुपये डालेंगे उसके ऊपर उन्हें उसका इंसेंटिव प्राप्त होगा. पहली बार में युवक ने कुछ रुपए डाले, तो उसे इंसेंटिव के साथ रुपए वापस मिल गए. इसके बाद लालच में आकर पुनीत ने लगातार रुपए डाले. शातिर ठग रुपए को उसके मोबाइल पर इंसेंटिव के रूप में शो कराता रहा, लेकिन उसके मूल अकाउंट में रुपये क्रेडिट नहीं किये. कई ट्रांजैक्शन में पुनीत ₹1 लाख से अधिक रुपये डाल चुका था. जब उसके अकाउंट में रुपए नहीं आए तो उसने संबंधित व्यक्ति से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह नंबर बंद आया. खुद को ठगा महसूस होने के बाद पुनीत ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ठग की तलाश शुरू कर दी है. (Indore Crime News)
वहीं, राजेश रघुवंशी, एडिशनल डीसीपी, इंदौर का कहना है कि " फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन इंदौर में इस तरह से ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा ह".