इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पत्नी ने उससे दूरी बना ली थी. इसी के कारण वह डिप्रेशन में आ गया था. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच करने में जुटी हुई है.
17 साल पहले हुई थी शादीः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की शादी 17 साल पहले उज्जैन की रहने वाली महिला से हुई थी. मृतक के दो बच्चे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि व्यक्ति की उज्जैन में रहने वाली महिला से शादी हुई थी. उसकी नर्स बनने की इच्छा थी. युवक ने उसे ड्राइवरी कर नर्स बनवाया और उसके बाद महिला ने मृतक से दूरी बना ली थी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद महिला ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी थी, जिसके बाद पूरा मामला कोर्ट में चल रहा था.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
डिप्रेशन में आकर की आत्महत्याः इसी के चलते पिछले दिनों जब कोर्ट में मामला चल रहा था तो युवक के साले और ससुर ने उसकी कोर्ट में पिटाई कर दी थी. जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गया था. इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मृतक के परिजनों के आधार पर जांच करने में जुट गई है.