ETV Bharat / state

बहन का प्रेम देख रह जाएंगे दंग, भाई की जमानत के लिए रिश्तेदार के घर की चोरी, फिर जो हुआ...

इंदौर से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने भाई की जमानत के लिए अपनी ममेरी बहन के घर चोरी की(Indore sister become theft for brother bail). आरोपी ने बताया कि उसका भाई हत्या के आरोप में जेल में बंद है जिसकी जमानत के लिए उसने पैसे के लिए ऐसा काम किया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

brother bail sister stolen jewellery in indore
भाई की जमानत के लिए बहन बनी चोरी
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 4:01 PM IST

इंदौर। आपने कई बार ऐसी खबरें पढ़ी और सुनी होगी जहां बहन भाई की किसी भी मुसीबत में दीवार बनकर खड़ी हो जाती है, तो वहीं बहन पर आई मुसीबतों के लिए भाई पहाड़ बनकर खड़ा हो जाता है और उसे कुछ नहीं होने देता. ऐसा ही बहन-भाई के रिश्ते का एक मामला सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है. यहां बहन ने भाई के लिए जो किया उसके बदले उसे जेल की ही हवा खानी पड़ गई. जी हां अपने भाई को जेल से छुड़ाने बहन ने अपने ही रिश्तेदार के घर चोरी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

भाई को बचाने के लिए रिश्तेदार के घर की चोरी: मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में रहने वाले किराना व्यापारी के घर हुई है. लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि, पिछले 2 सालों से उसका भाई हत्या के आरोप में जेल में बंद है, उसकी जमानत के लिए पैसे का इंतजाम नहीं हो पा रहा था. जिसको लेकर उसने अपनी ही ममेरी बहन के घर में चोरी की वारदात की साजिश रच कर घटना को अंजाम दिया. आरोपी महिला को पता था कि घर की चाबी कहां रहती है, जैसे ही उसकी बहन घर से बाहर गई वह ताला खोल घर के अंदर घुस गई और अलमारी के लॉकर से मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन, झुमके, लड़, नथ, लौंग, कंगन सहित करीब 4 लाख रुपये कीमती आभूषण चुरा कर ले गई(brother bail sister stolen jewellery in Indore). जैसे ही उसकी ममेरी बहन घर आई तो उसने सबकुछ बिखरा देख पुलिस को इस बात की सूचना दी.

भाई की जमानत के लिए बहन बनी चोरी

Vidisha Theft Case चोरों ने सूने घर पर बोला धावा, सोने के जेवरात सहित 10 लाख के माल पर किया हाथ साफ

पुलिस को देख घबराकर उगला सच: टीआई दिलीप पुरी ने टीम बनाई और घटना की जांच में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी खंगाले जिसमें पीड़िता की फूफेरी बहन घर के सामने नजर आई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर महिला से पूछताछ की. अचानक पुलिसकर्मियों को घर में देख वह घबरा गई. कुछ देर हुई पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार लिया. जेवरात से भरी पोटली भी अलमारी के नीचे से मिल गई. टीआई के मुताबिक आरोपी का भाई हत्या के आरोप में जेल में बंद है, उसने भाई की जमानत करवाने के लिए चोरी की थी.

इंदौर। आपने कई बार ऐसी खबरें पढ़ी और सुनी होगी जहां बहन भाई की किसी भी मुसीबत में दीवार बनकर खड़ी हो जाती है, तो वहीं बहन पर आई मुसीबतों के लिए भाई पहाड़ बनकर खड़ा हो जाता है और उसे कुछ नहीं होने देता. ऐसा ही बहन-भाई के रिश्ते का एक मामला सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है. यहां बहन ने भाई के लिए जो किया उसके बदले उसे जेल की ही हवा खानी पड़ गई. जी हां अपने भाई को जेल से छुड़ाने बहन ने अपने ही रिश्तेदार के घर चोरी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

भाई को बचाने के लिए रिश्तेदार के घर की चोरी: मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में रहने वाले किराना व्यापारी के घर हुई है. लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि, पिछले 2 सालों से उसका भाई हत्या के आरोप में जेल में बंद है, उसकी जमानत के लिए पैसे का इंतजाम नहीं हो पा रहा था. जिसको लेकर उसने अपनी ही ममेरी बहन के घर में चोरी की वारदात की साजिश रच कर घटना को अंजाम दिया. आरोपी महिला को पता था कि घर की चाबी कहां रहती है, जैसे ही उसकी बहन घर से बाहर गई वह ताला खोल घर के अंदर घुस गई और अलमारी के लॉकर से मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन, झुमके, लड़, नथ, लौंग, कंगन सहित करीब 4 लाख रुपये कीमती आभूषण चुरा कर ले गई(brother bail sister stolen jewellery in Indore). जैसे ही उसकी ममेरी बहन घर आई तो उसने सबकुछ बिखरा देख पुलिस को इस बात की सूचना दी.

भाई की जमानत के लिए बहन बनी चोरी

Vidisha Theft Case चोरों ने सूने घर पर बोला धावा, सोने के जेवरात सहित 10 लाख के माल पर किया हाथ साफ

पुलिस को देख घबराकर उगला सच: टीआई दिलीप पुरी ने टीम बनाई और घटना की जांच में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी खंगाले जिसमें पीड़िता की फूफेरी बहन घर के सामने नजर आई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर महिला से पूछताछ की. अचानक पुलिसकर्मियों को घर में देख वह घबरा गई. कुछ देर हुई पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार लिया. जेवरात से भरी पोटली भी अलमारी के नीचे से मिल गई. टीआई के मुताबिक आरोपी का भाई हत्या के आरोप में जेल में बंद है, उसने भाई की जमानत करवाने के लिए चोरी की थी.

Last Updated : Dec 11, 2022, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.