ETV Bharat / state

Indore Crime News: ट्रक कटिंग कर 1 करोड़ से अधिक के मोइबल लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 8:36 PM IST

इंदौर में 1 करोड़ से अधिक के ब्रांड मोइबल को लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों को गुजरात पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

Indore Crime News
इंदौर क्राइम ब्रांच

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ट्रक कटिंग कर एक करोड़ से अधिक के मोबाइल लूटने वाले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे करने की बात भी कही जा रही है. क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी कि गुजरात राज्य के सुरेंद्र नगर जिले में थाना लिमडी क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों द्वारा ट्रक कटिंग कर 1 करोड़ से अधिक कीमत के ब्रांडेड कंपनी के महंगे मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

पकड़े गए आरोपी: इसी मामले में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना व तकनीकी जानकारी निकलकर गुजरात पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष सिंह कंजर, शाजिद अंसारी, वकील अहमद, पिंटू राठौर,जावेद,अंसार अहमद को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. आरोपियों ने चुराए हुए मामले में बाजार में बेचने की योजना बनाना कबूला है. आरोपियों में जावेद और अंसार अहमद पहले भी देवास के कंजरो से माल सस्ते में खरीदने के अपराध में बंद हो चुका है. आदतन आरोपी अंसार अहमद के खिलाफ 6 अपराध पहले से पंजीबद्ध है.

Indore Crime News: फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर युवाओं से ठगी, शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

आरोपियों को गुजरात पुलिस के सुपुर्द किया: आरोपी एनडीपीएस एक्ट में कई साल की सजा काट चुका है. उसके बाद इंदौर शहर में आकर रहने लगा था। वही पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से ब्रांडेड कंपनी जैसे Mi, apple, Lenovo, आईटेल आदि कंपनी के 263 मोबाइल व टैबलेट पकड़कर उक्त मशरूका को जब्त करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना जिला सुरेंद्र नगर (गुजरात) के द्वारा की जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकड़कर गुजरात पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. अब गुजरात पुलिस इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से आगे पूछताछ करेगी.

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ट्रक कटिंग कर एक करोड़ से अधिक के मोबाइल लूटने वाले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे करने की बात भी कही जा रही है. क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी कि गुजरात राज्य के सुरेंद्र नगर जिले में थाना लिमडी क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों द्वारा ट्रक कटिंग कर 1 करोड़ से अधिक कीमत के ब्रांडेड कंपनी के महंगे मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

पकड़े गए आरोपी: इसी मामले में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना व तकनीकी जानकारी निकलकर गुजरात पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष सिंह कंजर, शाजिद अंसारी, वकील अहमद, पिंटू राठौर,जावेद,अंसार अहमद को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. आरोपियों ने चुराए हुए मामले में बाजार में बेचने की योजना बनाना कबूला है. आरोपियों में जावेद और अंसार अहमद पहले भी देवास के कंजरो से माल सस्ते में खरीदने के अपराध में बंद हो चुका है. आदतन आरोपी अंसार अहमद के खिलाफ 6 अपराध पहले से पंजीबद्ध है.

Indore Crime News: फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर युवाओं से ठगी, शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

आरोपियों को गुजरात पुलिस के सुपुर्द किया: आरोपी एनडीपीएस एक्ट में कई साल की सजा काट चुका है. उसके बाद इंदौर शहर में आकर रहने लगा था। वही पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से ब्रांडेड कंपनी जैसे Mi, apple, Lenovo, आईटेल आदि कंपनी के 263 मोबाइल व टैबलेट पकड़कर उक्त मशरूका को जब्त करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना जिला सुरेंद्र नगर (गुजरात) के द्वारा की जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकड़कर गुजरात पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. अब गुजरात पुलिस इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से आगे पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.