ETV Bharat / state

फर्जी आईडी बनाकर ऑनलाइन खरीदारी कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - इंदौर ऑनलाइन धोखाधड़ी

इंदौर में फर्जी आईडी बनाकर ऑनलाइन खरीददारी कर ऑर्डर कैंसिल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 28, 2023, 5:31 PM IST

इंदौर। जिले फर्जी तरीके से आईडी बनाकर ऑनलाइन खरीदी के ऑर्डर कैंसिल कर नामी कंपनियों के माल वितरण करने वालों के साथ धोखाधड़ी करने वाली गैंग के दो युवकों के साथ एक युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनसे अब पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं बदमाशों के कारण कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ है. पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई और कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर भी इस तरह की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच सकते हैं.

फर्जी आईडी से घटना को अंजाम: दरअसल भंवरकुआं पुलिस में फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग के वितरण अधिकारी विक्की जरोदिया कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर हो रही धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला फर्जी शॉपिंग आईडी बनाकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने जांच के आधार पर प्रशांत दुबे, हर्ष दीक्षित निवासी सतना और एक युवती को गिरफ्तार किया है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

पुलिस कर रही मामले की जांच: वहीं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया द्वारा बताया गया कि बदमाश फर्जी आईडी बनाकर सामान खरीद का आर्डर करते थे, फिर डिलीवरी के समय ऑनलाइन ऑर्डर की राशि देने में देरी के साथ ही मल्टी बिल्डिंग में घूमकर समय व्यतीत करने के साथ ही ऑर्डर कैंसिल कर जो सामान कंपनी द्वारा दिया जाता था, उसे चेंज कर उसमें खराबी बताकर ऑर्डर को कैंसिल कर दिया करते थे. यह हमेशा होने के कारण ही कंपनी को शक हुआ और उस आधार पर शिकायत की. पुलिस ने इस तरीके से धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया है. कंपनी को इस कार्य के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं जांच पड़ताल में पुलिस को यह भी बात सामने आई कि आरोपियों द्वारा फ्लिपकार्ट के साथ ही अन्य ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन के डिस्ट्रीब्यूटर से भी इसी तरह से धोखाधड़ी की है.

इंदौर। जिले फर्जी तरीके से आईडी बनाकर ऑनलाइन खरीदी के ऑर्डर कैंसिल कर नामी कंपनियों के माल वितरण करने वालों के साथ धोखाधड़ी करने वाली गैंग के दो युवकों के साथ एक युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनसे अब पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं बदमाशों के कारण कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ है. पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई और कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर भी इस तरह की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच सकते हैं.

फर्जी आईडी से घटना को अंजाम: दरअसल भंवरकुआं पुलिस में फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग के वितरण अधिकारी विक्की जरोदिया कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर हो रही धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला फर्जी शॉपिंग आईडी बनाकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने जांच के आधार पर प्रशांत दुबे, हर्ष दीक्षित निवासी सतना और एक युवती को गिरफ्तार किया है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

पुलिस कर रही मामले की जांच: वहीं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया द्वारा बताया गया कि बदमाश फर्जी आईडी बनाकर सामान खरीद का आर्डर करते थे, फिर डिलीवरी के समय ऑनलाइन ऑर्डर की राशि देने में देरी के साथ ही मल्टी बिल्डिंग में घूमकर समय व्यतीत करने के साथ ही ऑर्डर कैंसिल कर जो सामान कंपनी द्वारा दिया जाता था, उसे चेंज कर उसमें खराबी बताकर ऑर्डर को कैंसिल कर दिया करते थे. यह हमेशा होने के कारण ही कंपनी को शक हुआ और उस आधार पर शिकायत की. पुलिस ने इस तरीके से धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया है. कंपनी को इस कार्य के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं जांच पड़ताल में पुलिस को यह भी बात सामने आई कि आरोपियों द्वारा फ्लिपकार्ट के साथ ही अन्य ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन के डिस्ट्रीब्यूटर से भी इसी तरह से धोखाधड़ी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.