इंदौर। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाने से कुछ ही दूरी पर मौजूद रिमझिम बार में अवैध तरीके से मुंबई की तर्ज पर अवैध जुआ संचालित किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नगद पैसे और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का हिसाब बरामद किया है. मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
दो आरोपी हुए फरार
क्राइम ब्रांच ने बीते दिन इंदौर के राजेन्द्र नगर थाने से कुछ ही दूरी पर मौजूद रिमझिम बार में दबिश दी थी. बता दें इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि रिमझिम बार में मुंबई की तर्ज पर अवैध तरीके से जुआ संचालित किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर दबिश दी और करीब 6 आरोपियों को इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया है तो वहीं दो आरोपी पुलिस की दबिश के दौरान वहां से फरार हो गए. जिनकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है.
आगे भी हो सकती है इस तरह की कार्रवाई
वहीं क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदोरिया की टीम ने रिमझिम बार राजेंद्र नगर में छापा मारा. जहां 6 लोग ताश पत्ती का जुआ खेल रहे थे. छापेमार करवाई में इन्दौर क्राइम ब्रांच ने कैलाश सिंघाड़े, कौस्तुभ सिंघाड़े, सावन कुशवाह ,धर्मेंद्र रामचंदानी, संदीप पिपरे और गजेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार. जबकि आरिफ और मज्जू घटनास्थल से फरार हो गए. पकड़े गए आरोपियों के पास से 9000 रुपये नगद और 80000 रुपयों का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के साथ 30,000 के टोकन जब्त किए. यह भी जानकारी सामने आई है कि इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम जब रिमझिम बार पर दबिश देने पहुंची और जब पुलिस द्वारा इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा था तो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने राजेन्द्र नगर थाने में पदस्थ किसी एएसआई से भी बात कराने की भी कोशिश की. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई कर अधिकारियों को सूचना दी. वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि थाने से कुछ ही दूरी पर मौजूद रिमझिम बार में जिस तरह से अवैध जुआ संचालित किया जा रहा था तो निश्चित तौर पर राजेन्द्र नगर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की भी इस पूरे मामले में सांठगांठ हो सकती है. जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा सकती है.(Indore Crime News,crime branch raided illegal gambling )