इंदौर। संयोगितागंज पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम के माध्यम से ज्लवैरी का प्रमोशन कर महिलाओं को आकर्षित करता था. फिर उनसे दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देता था. पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इसने कई महिलाओं को ठगा है.
इंस्टाग्राम पर दोस्ती : संयोगितागंज के थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि महिला का इंस्टाग्राम के माध्यम से सुनील नामक एक युवक से दोस्ती हुई. सुनील इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरह की ज्वैलरी लगाकर उनको बेचने के लिए प्रमोशन करता था. उसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से दोनों चैटिंग करने लगे. इसी दौरान आरोपी सुनील ने महिला से उसके कुछ पर्सनल फोटो और वीडियो मांग लिए. इसके बाद उन्हें एडिट कर महिला को ब्लैकमेल करने लगा.
Also Read: अपराध से संबंधित अन्य खबरें |
ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूले: संयोगितागंज के थाना प्रभारी ने बताया कि "पुलिस ने आरोपी को गुजरात और राजस्थान की बॉर्डर का रहने वाला बताया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की. जब उसके मोबाइल फोन को खंगाला तो उसमें एक डेढ़ दर्जन महिलाओं से चैटिंग की जानकारी पुलिस को प्रारंभिक तौर पर मिली है. उसने अभी तक कई महिलाओं को ब्लैकमेल कर लाखों रुपया भी वसूले है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है."