ETV Bharat / state

Indore Crime News: पुलिस जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंची 3 महिलाएं, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग - इंदौर में पुलिस जनसुनवाई

मंगलवार को इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 3 महिलाएं पुलिस जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचीं. इन तीनों महिलाओं ने अपने साथ हुई घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Indore Crime News
इंदौर में पुलिस जनसुनवाई में पहुंचीं 3 महिलाएं
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:25 PM IST

इंदौर में पुलिस जनसुनवाई में पहुंचीं 3 महिलाएं

इंदौर। मंगलवार को शहर में पुलिस जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस जनसुनवाई में 3 पीड़ित महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची, जहां एक महिला ने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए फर्जी केस दर्ज करने की बात कही, तो वहीं एक महिला ने फर्जी दस्तखत कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दी. जबकि, एक महिला रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग लेकर पुलिस जनसुनवाई में पहुंची.

युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्जः लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक पीड़ित युवती ने एक युवक के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया. वहीं, युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी जान-पहचान डेटिंग ऐप के माध्यम से एक युवक से हुई थी. उस युवक ने खुद को शादीशुदा होना बताया था और जल्दी तलाक होने की बात कही थी. इसी दौरान दोनों व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत करने लगे. इसके बाद युवक ने युवती को जो कि मूलतः दिल्ली की रहने वाली है उसे इंदौर बुला लिया और यहां पर पत्नी की तरह रखने लगा. इस दौरान शारीरिक शोषण भी किया तो वहीं, युवती को युवक पर कई तरह की आशंका हुई तो उसने उसके मोबाइल को चेक किया, जिसमें तकरीबन 40 से 50 युवतियों के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी निकली जिनसे युवक संपर्क में था. युवती को इस तरह की जानकारी लगी कि जिन युवतियों से वह बात करता है और उन्हीं के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी उसके पास मौजूद रहते हैं, जिसके माध्यम से वो युवतियों को ब्लैकमेल करता था. इसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है और उसकी जमानत याचिका को खारिज करने के लिए पुलिस की जनसुनवाई में पहुंची. पुलिस के मामले में जल्द ही युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

रेप के आरोपी की शिकायत लेकर पहुंची महिलाः तो वहीं दूसरा मामला भी लसूड़िया थाना क्षेत्र का है. दरअसल, पुलिस ने पिछले दिनों एक युवक की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ ब्लैक मेलिंग सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था और उस पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला जिसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है वह पुलिस जनसुनवाई में पहुंची और संबंधित युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी आरोप लगाए. महिला का कहना है कि "जिस युवक की शिकायत पर उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज हुआ है वह पहले से ही रेप के मामले में बंद हो चुका है और उसी मामले में राजीनामा करने के चलते वह लगातार अलग-अलग तरह से दबाव बना रहा है और पुलिस ने भी आरोपी युवक से पैसे लेकर उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है." फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़ित महिला को दिया है.

इंदौर में पुलिस जनसुनवाई में पहुंचीं 3 महिलाएं

फर्जी साइन कर धोखाधड़ीः वहीं, तीसरा मामला भी लसूडिया थाना क्षेत्र का है. दरअसल, एक कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाने वाली युवती ने पुलिस को शिकायत की. पिछले दिनों क्षेत्र में ही रहने वाले वैभव पवार के मकान के काम को लेकर एग्रीमेंट किया था और एग्रीमेंट बतौर 45,00,000 का हुआ था. इसके चलते युवती की कंपनी वैभव पवार के मकान में काम कर रही थी. इसी दौरान काम कंप्लीट होने के बाद जब युवती ने अपने 11,00,000 रुपये मांगे तो वैभव पवार ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इसके बाद जब युवती ने जानकारी निकाली तो यह जानकारी लगी कि वैभव ने फर्जी साइन कर एक बैंक से युवती के नाम से पैसे ले लिए हैं. इसके बाद इस पूरे मामले में पीड़ित युवती ने पुलिस की जनसुनवाई में आकर शिकायत की है. वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वशनः फिलहाल तीनों ही मामलों में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित महिलाओं को जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, तो वहीं एसीपी जयंत राठौर का कहना है कि "संबंधित अधिकारियों को तीनों ही महिला ने जो शिकायत की है उसके बारे में जानकारी दे दी गई है. जल्दी इस पूरे मामले में जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

इंदौर में पुलिस जनसुनवाई में पहुंचीं 3 महिलाएं

इंदौर। मंगलवार को शहर में पुलिस जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस जनसुनवाई में 3 पीड़ित महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची, जहां एक महिला ने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए फर्जी केस दर्ज करने की बात कही, तो वहीं एक महिला ने फर्जी दस्तखत कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दी. जबकि, एक महिला रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग लेकर पुलिस जनसुनवाई में पहुंची.

युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्जः लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक पीड़ित युवती ने एक युवक के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया. वहीं, युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी जान-पहचान डेटिंग ऐप के माध्यम से एक युवक से हुई थी. उस युवक ने खुद को शादीशुदा होना बताया था और जल्दी तलाक होने की बात कही थी. इसी दौरान दोनों व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत करने लगे. इसके बाद युवक ने युवती को जो कि मूलतः दिल्ली की रहने वाली है उसे इंदौर बुला लिया और यहां पर पत्नी की तरह रखने लगा. इस दौरान शारीरिक शोषण भी किया तो वहीं, युवती को युवक पर कई तरह की आशंका हुई तो उसने उसके मोबाइल को चेक किया, जिसमें तकरीबन 40 से 50 युवतियों के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी निकली जिनसे युवक संपर्क में था. युवती को इस तरह की जानकारी लगी कि जिन युवतियों से वह बात करता है और उन्हीं के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी उसके पास मौजूद रहते हैं, जिसके माध्यम से वो युवतियों को ब्लैकमेल करता था. इसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है और उसकी जमानत याचिका को खारिज करने के लिए पुलिस की जनसुनवाई में पहुंची. पुलिस के मामले में जल्द ही युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

रेप के आरोपी की शिकायत लेकर पहुंची महिलाः तो वहीं दूसरा मामला भी लसूड़िया थाना क्षेत्र का है. दरअसल, पुलिस ने पिछले दिनों एक युवक की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ ब्लैक मेलिंग सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था और उस पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला जिसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है वह पुलिस जनसुनवाई में पहुंची और संबंधित युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी आरोप लगाए. महिला का कहना है कि "जिस युवक की शिकायत पर उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज हुआ है वह पहले से ही रेप के मामले में बंद हो चुका है और उसी मामले में राजीनामा करने के चलते वह लगातार अलग-अलग तरह से दबाव बना रहा है और पुलिस ने भी आरोपी युवक से पैसे लेकर उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है." फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़ित महिला को दिया है.

इंदौर में पुलिस जनसुनवाई में पहुंचीं 3 महिलाएं

फर्जी साइन कर धोखाधड़ीः वहीं, तीसरा मामला भी लसूडिया थाना क्षेत्र का है. दरअसल, एक कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाने वाली युवती ने पुलिस को शिकायत की. पिछले दिनों क्षेत्र में ही रहने वाले वैभव पवार के मकान के काम को लेकर एग्रीमेंट किया था और एग्रीमेंट बतौर 45,00,000 का हुआ था. इसके चलते युवती की कंपनी वैभव पवार के मकान में काम कर रही थी. इसी दौरान काम कंप्लीट होने के बाद जब युवती ने अपने 11,00,000 रुपये मांगे तो वैभव पवार ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इसके बाद जब युवती ने जानकारी निकाली तो यह जानकारी लगी कि वैभव ने फर्जी साइन कर एक बैंक से युवती के नाम से पैसे ले लिए हैं. इसके बाद इस पूरे मामले में पीड़ित युवती ने पुलिस की जनसुनवाई में आकर शिकायत की है. वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वशनः फिलहाल तीनों ही मामलों में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित महिलाओं को जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, तो वहीं एसीपी जयंत राठौर का कहना है कि "संबंधित अधिकारियों को तीनों ही महिला ने जो शिकायत की है उसके बारे में जानकारी दे दी गई है. जल्दी इस पूरे मामले में जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.